कोरोना के चलते टूटी परम्परा, नहीं निकली सम्राट अशोक की सवारी, गली-मौहल्लों में मचा रहा हुडदंग

0
62

वैश्विक महामारी कोरोना के दोबारा से तेजी से पैर पसारने के चलते जहां कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति आ चुकी है वहीं कई स्थानों पर एहतियातन रात का कफ्र्यू भी शुरू किया जा चुका है। कोरोना के लिए राज्य सरकार की ओर से नई गाइडलाइन भी जारी की जा चुकी है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए आमजन को सामूहिक रूप से एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई गई है तथा सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किया गया है। कोरोना महामारी के चलते इस बार होली का पर्व भी साधारण रहा तथा होली पर आयोजित होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम पूरी तरह से रद्द कर दिए गए। इसके चलते शहर में वर्षो से होली पर चली आ रहे सम्राट अशोक जुलूस करने पर भी रोक रही। कोरोना के चलते वर्षो पुरानी परम्परा का निर्वहन नहीं किया जा सका तथा होली की मस्ती गली-मौहल्लों एवं घरों में ही सिमट कर रह गई। हालांकि सार्वजनिक समारोह रद्द किए जाने से बच्चों-युवाओं में उत्साह कम ही दिखाई दिया। लेकिन गली-मौहल्लों में बच्चों युवाओं व महिलाओं ने जमकर हुडदंग मचाया। लोगों ने घरों पर पहुंचकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली के महापर्व की शुभकामनाएं दी। वहीं बच्चों व महिलाओं ने हमउम्र के साथ जमकर रंग खेला। पाबंदी के चलते इस बार बाजार में त्यौंहार के प्रति रौनक कम ही दिखाई दी तथा कुछ ही दुकानों पर रंग व पिचकारी आदि की बिक्री हुई। इस बार होली के महापर्व पर मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर तक अपनी ओर से गोमय गुलाल भेजकर होली की शुभकामनाएं दिया जाना जोरदार चर्चा का विषय बना रहा। जनप्रतिनिधियों द्वारा त्यौंहारों पर क्षेत्र के लोगों को दूरभाष के संसाधनों के जरिए शुभकामनाएं दिया जाना कोई नया विषय नहीं है लेकिन जनप्रतिनिधि के रूप में त्यौंहार की शुभकामनाएं अनूठे ढंग से दिए जाने पर लोगों ने खासी प्रसन्नता व्यक्त की। शहर में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने भी शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं दी तथा घर पहुंचे इष्ठमित्रों, पार्षदगणों, रिश्तेदारों एवं शहरवासियों के साथ जमकर रंगो का आनन्द लूटा। हर वर्ष की भांति भले ही सम्राट अशोक का जुलूस एसडीएम आवास पर नहीं पहुंचा लेकिन एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने आवास पर पहुंचने वाले सभी लोगों का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया व गुलाल लगाकर रंगो के पर्व होली की बधाईयां दी। होली पर शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग भी पूरी तरह सजग दिखाई दिया तथा प्रमुख चौराहों एवं अन्य स्थानों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया जिसके चलते कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here