पुलिस वृत्ताधिकारी मालपुरा चक्रवर्ती सिंह राठौड की ओर से मालपुरा थाने में देर रात टोरडी निवासी दो युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक की ओर से दर्ज करवाई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि वृताधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौड अपने सरकारी वाहन में चालक व गनमेन के साथ सवार होकर टोडारायसिंह से मालपुरा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान टोरडी तिराहे पर बजरी का अवैध परिवहन करती एक ट्रैैक्टर ट्रॉली दिखाई दी जिसे हाथ से इशारा करने पर ट्रैक्टर चालक ने अपनी गति ओर बढा दी तथा जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर से सरकारी वाहन को टक्कर मार दी। चालक ने सूझबूझ बरतते हुए वाहन व वाहन में मौजूद जाब्ते को बचाया। पुलिस उपाधीक्षक के वाहन से ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया जहां से चालक ट्रैक्टर को टोरडी की मुंवालों की ढाणी की ओर भगा ले गया पीछा किया तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। वृत्ताधिकारी राठौड ने पुलिस चौकी टोरडी व थाना मालपुरा से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया। इस दौरान मौके पर बडी संख्या में लोगो की भीड एकत्रित हो गई। इसी दौरान एक व्यक्ति आगे आया व ट्रैक्टर के आगे लेट गया और मरने-मारने की धमकी देने लगा और कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान वृत्ताधिकारी ने लोगों से समझाईश की और ग्रामीणों ने विरोध जता रहे व्यक्ति को मौके से हटाया। इस बीच उसने वृताधिकारी से हाथापाई कर मौके से फरार हो गया। जिसका जाप्ते द्वारा पीछा किया गया लेकिन वह पकडा नहीं गया। इधर भीड-भाड के बीच ट्रैक्टर-चालक भी मय ट्रैक्टर के मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सीताराम पुत्र लालाराम निवासी मुंवालो की ढाणी टोरडी का होना बताया गया। जिस पर पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र बनास से अवैध रूप से बजरी खनन एवं परिवहन करना पाया गया। डिप्टी चक्रवर्ती सिंह राठौड की ओर से सीताराम पुत्र लालाराम जाट निवासी मुवांलो की ढाणी तन टोरडी तथा दीपू उर्फ दीपक पुत्र सीताराम जाट निवासी मुंवालो की ढाणी टोरडी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।