टोरडी की वामाक्षी ने एक बार फिर किया कमाल, क्षेत्र का नाम उंचा किया

0
73

टोरडी निवासी वामाक्षी ने एक बार फिर से शूटिंग प्रतियोगिता में एक माह के भीतर आयोजित दो प्रतियोगिताओं में मैडल जीतकर क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 से 17 अक्टूबर को अहमदाबाद में आयोजित 22 वीं ऑल इण्डिया कुमार सुरेन्द्र सिंह इन्टर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता में 14 वर्षीय वामाक्षी खंगारोत पुत्री हेमेन्द्र सिंह खंगारोत निवासी टोरडी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैउल पर कब्जा जमाया। इसी क्रम में 19 से 21 अक्टूबर के बीच इन्दौर में आयोजित 12वीं गल्र्स ऑल इण्डिया आईपीएससी शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक पर कब्जा जमाया। वामाक्षी की इस प्रतिभा व खिताब जीतने की जानकारी मिलते ही टोरडी व परिजनों में खुशी की लहर दौड गई। वामाक्षी के पिता हेमेन्द्र सिंह ने बताया कि महारानी गायत्री देवी स्कूल जयपुर में अध्ययनरत वामाक्षी की बचपन से शूटिंग में रूचि को देेखते हुए उसे इस शूटिंग के खेल से जोडा गया जिसके बाद से वामाक्षी द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियागिताओं में कौशल का प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे क्षेत्र सहित परिवार का नाम गौरवान्वित हो रहा है। सभी ग्रामवासियों एवं इष्ठमित्रों ने वामाक्षी व परिजनों को बधाई देते हुए वामाक्षी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here