शहीद स्मारक पर शानदार उद्यान विकसित करने का बीडा उठाया तथा सहयोग का किया आह्वान

0
20
Took the initiative to develop a magnificent garden at the martyr memorial and called for cooperation
Took the initiative to develop a magnificent garden at the martyr memorial and called for cooperation

पीणनी रोड़ मालपुरा स्थित शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिक कल्याण संस्थान एवं कुचामन डिफेंस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी वर्षा ऋतु में शहीद स्मारक पर उद्यान विकसित करने के उद्देश्य से श्रमदान करते हुए परिसर की साफसफाई का श्रीगणेश कुचामन डिफेंस एकेडमी के छात्रों व स्टाफ तथा नागरिकों द्वारा किया गया। श्रमदान के पश्चात् महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सैनिक कल्याण संस्थान के प्रतिनिधि श्रीराम चौधरी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तत्पश्चात कुचामन डिफेंस एकेडमी के संचालक रामदेव ने आयोजन की प्रस्तावना रखी तथा महाराणा प्रताप के जीवन पर मुख्यवक्ता के रूप में वैद्य रमेश चंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात समस्त नागरिकों के द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सैनिक रामलाल फौजी ने किया। इस अवसर गिरिराज पुरी, श्यामसुंदर सैनी, विष्णु नारायण दाधीच आदि नागरिकों ने भी श्रमदान में सहयोग दिया। समारोह के अंत में पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में शहीद हुए 7 सैनिकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी तथा घायल सैनिकों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना भी की गई। पूर्व सैनिक कल्याण संस्थान ने मालपुरा के नागरिकों, संस्थाओं एवं युवाओं का आह्वान किया है कि सायं काल समय निकालकर अथवा अपनी अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी पधारकर श्रमदान में तथा तन मन धन के साथ राष्ट्रीय तीर्थ शहीद स्मारक को विकसित करने में योगदान प्रदान करने का आह्वान किया। उक्त जानकारी पूर्व सैनिक संस्थान के सदस्य गिरिराज पुरी द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here