मातृभाषा हिन्दी को बढावा देने के लिए अधिकाधिक कार्य हिन्दी में करें-तोमर

0
103

केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान में हिन्दी सप्ताह का शुभारम्भ शुक्रवार को द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया जो 20 सितम्बर तक जारी रहेगा। प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी सोशल मिडीया डॉ.रमेश चंद शर्मा ने बताया कि उदघाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि खेमराज चौधरी, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पशुपालन राजस्थान सरकार जयपुर ने सभागार में उपस्थित वैज्ञानिक एवं अधिकारियों-कर्मचारियों से आह्वान किया कि यह क्षेत्र हिन्दी भाषा क्षेत्र में आता है तो हमें चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा कार्य हिन्दी में ही करने का प्रयास करे। साथ में संस्थान में जो अनुसंधान कार्य चल रहे है और जो हिन्दी में कार्य हो रहा है उसकी भरपूर प्रशंसा की। इस मौके पर संस्थान निदेशक डॉ.अरूण कुमार तोमर ने अपने सम्बोधन में सभी से आग्रह किया कि वो अपने दैनिक कार्याे को अधिकाधिक हिन्दी में करे और उन्होंने मुख्य रूप से वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वो अपने अनुसंधान कार्यो को किसानों तक पहुंचाने के लिए हिन्दी में लिखे। हिन्दी सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी जगदीश प्रसाद मीणा हिन्दी अधिकारी ने प्रदान की तथा हिन्दी के कार्य में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का संदेश मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार ने पढकर सुनाया। डॉ.ए. साहू व डॉ.राघवेन्द्र ने भी हिन्दी को बढावा देने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। उपखंड मजिस्ट्रेट अजय कुमार आर्य ने भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए हिन्दी को बढावा देने का आह्वान किया। मंच संचालन डॉ.अर्पिता महापात्र ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here