मालपुरा से पचेवर सडक मार्ग पर बाइक सवार सहित लापोडिया से बरोल की ओर आते समय गाय को बचाने के प्रयास में पति-पत्नि गम्भीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को ईलाज के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाइक का टायर फटने से हुए हादसे में घायल दोनों सगे भाईयों को गम्भीररूप से घालय अवस्था में 108 एम्बूलेंस चालक ने तत्परता दिखाते हुए सीएचसी मालपुरा में भर्ती कराया। एम्बूलेंस 108 कार्मिक हेमराज भाट ने बताया कि हनुतिया मोड़ के पास उनकी बाइक का टायर फट गया। बाइक का टायर अचानक फटने से बाइक असंतुलित होकर फिसल गई।सूचना मिलने पर 108 एम्बूलेंस पायलेट अम्बालाल ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों घायलों को मालपुरा सीएचसी पहुंचाया। इसी प्रकार बरोल निवासी महावीर अपनी पत्नि लालीदेवी के साथ लापोडिय़ा गांव से बरोल वापस आ रहा था। तुंदेड़ा गांव के पास अचानक बाइक के सामने गाय के आ जाने से संतुलन बिगड़ गया।बाइक के फिसलने से पति महावीर सेन के पांव में फैक्चर हो गया तथा पत्नि लालीदेवी के के हाथ व सिर में आई चोट से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बूलेंस 108 ने दोनों घालय पति-पत्नि को मालपुरा सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।