हादसों में तीन युवकों की दर्दनाक की मौत

0
321

उपखण्ड क्षेत्र में दीपावली पर्व के दौरान हुए अलग-अलग हादसों में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के अनुसार उपखण्ड के चबराना गांव निवासी कानाराम पुत्र प्रहलाद गुर्जर व विक्रम सिंह गुर्जर बाईक से अपने गांव जा रहे थे कि अचानक लावा से चबराना जाने वाले मार्ग पर बाईक स्लीप हो जाने से दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को ईलाज के लिए जयपुर ले जाया गया जहां कानाराम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तिलांजू गांव निवासी धारा सिंह बाईक से अपने गांव जा रहा था कि अचानक गांव के समीप ही बाईक स्लीप हो जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। डिग्गी थानान्तर्गत जयसिंहपुरा मोड़ पर बाईक स्लीप हो जाने से पीपलू निवासी पवन विजयवर्गीय गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया। मालपुरा निवासी बिल्लू गंवारिया अपने गांव आ रहा था कि चाकसू के निकट बाईक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मालपुरा-केकड़ी मार्ग पर बाईक के टक्कर मार देने से बाईक पर सवार अतीक, रूबीना व बशीला घायल हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here