डिग्गी थाना पुलिस ने जुए के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए डिग्गी कस्बे में तीन जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से जुआ की रकम भी बरामद की हैं। प्रशिक्षु आरपीएस हर्षित शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के आदेशानुसार, एएसपी गोर्वधन लाल सोकरिया,डिप्टी चक्रवर्ती सिंह राठौड के नेतृत्व में थानाधिकारी राजेश कुमार मय जाप्ता के कार्यवाही करते हुए मुकेश खटीक, पारस जैन, रामप्रसाद महाजन निवासी डिग्गी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुओं राशी 69360 रूपये जब्त की गईं है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रामधन, गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हरिशंकर, प्रहलाद,रामनारायण,बंशीधर थाना डिग्गी शामिल रहे