डोरिया स्कूल की तीन छात्राओं का राज्यस्तर के लिए चयन, गांव में खुशी का माहौल

0
28
Three girl students of Doria School selected for the state level, the atmosphere of happiness in the village
Three girl students of Doria School selected for the state level, the atmosphere of happiness in the village

राजकीय माध्यमिक विद्यालय डोरिया की तीन छात्राओं का एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन हुआ जिससे गांव व विद्यालय परिवार में खुशी की लहर छा गई है। शारीरिक शिक्षक रामधन वर्मा ने बताया कि 65वीं जिलास्तरीय ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग में विद्यालय की तीन छात्राओं का एक साथ राज्यस्तर के लिए चयन किया गया है जो विद्यालय के लिए एक बडी उपलब्धि है। प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय को चैम्पियन ट्रॉफी प्राप्त हुई। रिंकू चौधरी ने 600 मीटर व 400 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कोमल ने 400 मीटर में प्रथम व अनुराधा चौधरी ने 100 मीटर दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी विजेता संभागी व शारीरिक शिक्षक रामधन वर्मा का विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक प्रवीण यादव, विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भैंरू सिंह, पूर्व सीआर नन्दलाल, पूर्व सीआर रामलाल, रामेश्वर, हनुमान जान्दू, रामजीलाल, रामधन, हनुमान मुवाल, भवान फोग्या, रामप्रसाद, हंसराज व रामधन आदि ग्रामीण मौजूद रहे। समस्त ग्रामवासी, एसडीएमसी सदस्यों, स्टाफ सदस्यों राम अवतार शर्मा, देवकीनन्दन गोस्वामी, सूरज मल, संजय कुमार, दरख्शा अजीजी, जगदीश चौहान, पवन कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये एवं सभी को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here