लाम्बाहरिसिंह क्षेत्र के तीतरया गांव में गुरूवार को लगभग तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों की तबियत अचानक बिगडने से अचानक हडकम्प मच गया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108, 104 एम्बुलेंस वाहनों के जरिए सभी मरीजों को मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। इतनी बडी तादात में एक साथ मरीजों के अस्पताल पहुंचने से चिकित्साकर्मियों के हाथ पैर फूल गए तथा वार्डो में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। हर मरीज के साथ परिजनों के पहुंचने से अस्पताल में भारी भीड जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दूषित पेयजल के कारण अचानक ही महिला-पुरूषों सहित बच्चों में उल्टी-दस्त शुरू हो गए तथा जी मिचलाने की शिकायत शुरू हो गई। एक के बाद एक घर में शुरू हुआ दौर लगातार बढता गया जिससे पूरे गांव में हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने इसे आपदा मानते हुए अन्य उपाय करना भी शुरू कर दिया। साथ ही गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर व्याप्त हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस के जरिए सभी मरीजों को उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां सभी मरीजों का उपचार शुरू किया गया। इधर इतनी बडी तादात में मरीजों के अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलते ही प्रशासन में भी हडकम्प मच गया तथा एसडीएम के निर्देश पर गांव के सभी पेयजल स्त्रोतों के सैम्पल लिए गए। जलदाय विभाग की ओर से भी सभी पेयजल स्त्रोतों की जांच करवाते हुए ब्लीचिंग करवाने का कार्य शुरू किया गया।