तीन दिवसीय नेतृत्व क्षमतार्वध्दन शिविर का हुआ समापन,35 मानवाधिकार कार्यकर्ता हुए शामिल

0
41

अधिकार संदर्भ केंद्र,एक्शन एड एसोसियन एवं उड़ान मानव सेवा समिति द्वारा केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र मालपुरा टोंक में तीन दिवसीय नेतृत्व क्षमतार्वध्दन शिविर आयोजित किया गया। इस तीन दिवसीय शिविर के उद्घाटन सत्र में मानव अधिकार कार्यकर्ता जया कटारिया,महादेव रैगर,शीशपाल बारूपाल,अनवर खान ने संबोधित किया। संदर्भ केंद्र के राज्य समन्वयक ताराचंद वर्मा ने बताया कि शिविर में मानवाधिकार और मानवाधिकार की रक्षा के लिए बने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कानूनों की जानकारी दी गई। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान के कोटा, बारां,बूंदी,भीलवाड़ा जयपुर,टोंक भीलवाड़ा,दौसा,हनुमानगढ़,झुंझुनू सीकर आदि कई जिलों के 35 मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हुए। गजेन्द्र बोहरा अध्यक्ष उड़ान मानव सेवा समिति ने प्रतिभागियों को सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं की जानकारी देते हुए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। भेड़ अनुसंधान केन्द्र के निदेशक अरूण तोमर ने बताया कि एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के अन्दर सुनने, सभी को साथ लेकर चलने और अपनी बात को अच्छी तरह रखने का गुण होना चाहिए। हरेकश बुगालिया यूनियन नेता मेहनतकश निर्माण एवं मजदूर यूनियन ने बताया कि देश के मजदूरों को अधिकार की रक्षा के लिए बने हुए महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी। रामलाल रामदयाल बेरवा ने प्रतिभागियों को अनुसूचित जाति-जनजाति कानून के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गांधी विकास समिति तामडिया के सचिव धर्मेन्द्र तामडिया ने आपराधिक प्रकरणों में न्याय लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उड़ान मानव सेवा समिति के कार्यकर्ता नरेन्द्र फुलवारिया ने सभी सहभागियों को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here