सौश£ मीडिया पर गलत पोस्ट करने व आपत्तिजनक कमेंट कर धार्मिक वैमनस्यता बढाने व लोकशांति भंग की आशंका के तहत थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कैलाश विश्रोई ने बताया कि शहर की संवेदनशीलता को देखते हुए सौश्यल मीडिया पर निगरानी की जा रही है जिसमें दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढाने तथा लोकशांति भंग होने की आशंका के तहत सौश्यल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंटस करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी विश्रोई ने बताया कि एस पी मनीष त्रिपाठी, एएसपी राकेश कुमार बैरवा, डीएसपी सुशील मान के निर्देशन में पुलिस थाना मालपुरा द्वारा मालपुरा के सांप्रदायिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। जिस पर फेसबुक पर दो धर्मों पर विवादित पोस्ट व कमेंट करने तथा जिससे मालपुरा में आपसी सौहार्द एवं दोनों धर्मों के मध्य कटुता व वैमनस्यता बढऩे तथा लोक शांति भंग होने की आशंका होने पर थाना मालपुरा पर दर्ज किया जा कर तुरंत टीम गठित कर घटना के अभियुक्त गणों सैय्यद शाहिद अख्तर पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी फाजल का नाडा मालपुरा, मनीष शर्मा पुत्र रूपनारायण शर्मा निवासी जयपुर रोड मालपुरा एवं राजीव विजयवर्गीय पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी बंबोर पुलिस थाना सदर टोंक को रविवार को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल जप्त किए गए हैं। आरोपीगण से पूछताछ व अनुसंधान जारी है। उनके द्वारा किए गए सोशल मीडिया फेसबुक पर कमेंट के आधार पर अविलंब उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है। थानाधिकारी विश्रोई ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक, धार्मिक वैमनस्यता व विभिन्न वर्गों में कटुता बढाने वाली पोस्ट/कमेन्ट/वायरल नहीं करें। पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण संख्या 115 में धारा 153 ए, 295 ए, 505 आईपीसी में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।