सामूहिक विवाह सम्मेलन को वर्तमान युग की आवश्यकता बताते हुए मुख्य अतिथि मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन से जहां फिजूलखर्ची पर रोक लगती है वहीं समाज में एक-दूसरे का सहयोग करने एवं सामाजिक एकता का भाव जाग्रत होता है। चौधरी ने कहा कि वर्तमान में व्यक्ति समाज में दिखावे के लिए फिजूलखर्ची करता है, जबकि आर्थिक युग में उन पैसों का सदुपयोग किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने जांगिड समाजबंधुओं से समाज के चंहुमुखी विकास के लिए बालिका शिक्षा को बढावा देने का आह्वान किया तथा अभिभावकों को किसी के भी निरक्षर नहीं रहने की शपथ दिलाई। श्री विश्वकर्मा महामंडल एवं सम्मेलन समिति डिग्गी के तत्वाधान में जांगिड ब्राह्मण समाज का तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का दो दिवसीय कार्यक्रम 20 व 21 नवम्बर को डिग्गी में आयोजित किया गया। अग्रवाल सेवा सदन नुक्कड रोड पर सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए विशाल पांडाल का निर्माण करवाया गया जहां वर-वधु के पाणिग्रहण संस्कार सहित अन्य रस्में सम्पन्न की गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष पप्पू सोलानियां ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में 31 जोडों का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन के अन्तर्गत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में गुरूवार को प्रात: 9 बजे निकासी एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें दूल्हों की सामूहिक निकासी निकाली गई तथा वर-वधुओं ने कल्याण धणी के मंदिर पहुंचकर श्रीजी महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात पाणिग्रहण संस्कार एवं वरमाला कार्यक्रम आयोजित हुआ। आशीर्वाद समारोह में मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी सम्मिलित हुए तथा प्रत्येक जोडे को 1100 रूपए की राशि कन्यादान स्वरूप प्रदान किए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक चौधरी ने जांगिड समाज को छात्रावास का निर्माण करने की दशा में हरसंभव सहयोग किए जाने का भरोसा दिलाया। आयोजित कर नवविवाहित जोडों को सफल दाम्पत्य जीवन की बधाई देते हुए विदाई दी गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से नवविवाहित जोडों को घरेलु उपयोग के सामान उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।