शहर के इंदिरा कॉलोनी से सटे तालाबी क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण की मिल रही शिकायतों के बाद नगरपालिका प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के साथ निर्माण सामग्री को जब्त किया। जिसके बाद अतिक्रमियों में हडकम्प मच गया। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी ने बताया कि अब्दुल रहमान प्रकरण में तालाबी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने के मामले में निर्माण कार्यो पर सर्वोच्च न्यायालय की रोक के बावजूद तालाबी क्षेत्र में अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायते मिल रही थी जिनका जमादार को मौके पर भेजकर सत्यापन करवाया गया। रिपोर्ट सही पाए जाने पर शुक्रवार को अतिक्रमणों के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई गई। शुक्रवार को अभियान चलाकर जेसीबी मशीन व नगरपालिका के अतिक्रमण हटाओं दस्ते के साथ कार्रवाई शुरू की गई। इस अवसर पर मौके पर पडी मिली निर्माण सामग्री बजरी, पत्थर, ईंट आदि को जब्त किया गया। पालिका ईओं चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में शहर भर में चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।