विश्व को योग के साथ निरोग रहने की संस्कृति भारत की सबसे बडी देन

0
76

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सपूर्ण उपखंड क्षेत्र में जगह-जगह सामूहिक योगायास के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित निजी संस्थानों एवं निजी स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को शहर के राजकीय उमा विद्यालय के खेल मेदान पर सामूहिक योगायास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडीजे विनोद कुमार गिरी, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधनलाल सौंकरिया, वृताधिकारी जय सिंह नाथावत, थानाधिकारी दलपत सिंह ने योग शिविर का शुभारंभ किया। योग शिविर में दक्ष प्रशिक्षक ज्ञानेन्द्र दत्त रावल ने विभिन्न मुद्राओं व आसनों के द्वारा योग क्रियाएं करवाई। खेल मेदान पर आयोजित सामूहिक योगायास कार्यक्रम में मालपुरा शहर के सभी सरकारी अधिकारियों सहित विभागों के विभागाधिकारी व कर्मचारी सहित शहर के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि व आमजन भी सामूहिक योगायास कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। संचालन करते हुए रमाकांत पाठक ने बताया कि योग के प्रति नागरिको में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विगत एक माह से मालपुरा के सरकारी विद्यालय के खेल मेदान पर आयोजन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सबोधित करते हुए दक्ष प्रशिक्षक ने कहा कि भारतीय संस्कृति में योग का महत्वपूर्ण स्थान है तथा निरोग रहने के लिए योग की आवश्यकता को अब सपूर्ण विश्व ने एकमत से स्वीकार किया है। योग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं नित्य योग से जुडे रहने का आह्वान किया। केन्द्रीय भेड एवं अनुसंधान संस्थान अविकानगर, राजकीय महाविद्यालय, बृजलाल नगर स्थित एमपीएस शिक्षण संस्थान, शिवम मॉडर्न शिक्षा समिति उमा विद्यालय, तिलक सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल, एमडी स्कूल सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में भी योग दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खेल मेदान पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित सरकारी विभागों के विभागाधिकारी, कर्मचारी सहित बडी संया में प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here