पचेवर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में बुधवार को विद्युत तारों की रगड से गिरी चिंगारियां कडबी के ढेरों में गिरने से आग लग गई जिससे चारा जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलिकपुर गांव में ग्रामीणों ने बैरवा मौहल्ले के पास कडबी के ढेर लगा रखे थे जिनके उपर से गुजर रही हाईटैंशन विद्युत लाइन के तार तेज हवा के कारण आपस में रगड खा गए व उनसे चिंगारियां निकलने लगी जो चारे के ढेर पर गिर गई। चिंगारी के रूप में गिरी आग अंदर ही अंदर सुलगती रही तथा तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कडबी के ढेरों से धुंआ उठता देख ग्रामीणों को आग लगने की जानकारी हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा थाना पुलिस व मालपुरा नगरपालिका कार्यालय को दमकल के लिए सूचित किया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया जो पूरी तरह विफल रहा। मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणों की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी मात्रा में रखा चारा जलकर राख हो गया।