शहर के व्यास सर्किल पर मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान ने सराहनीय पहल करते हुए नेकी की दीवार तैयार करवाई है. जिसका शुभारंभ गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष आशा महावीर नामा ने नेकी की दीवार का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष आशा महावीर नामा ने संबोधित करते हुए कहा कि मानव मित्र मण्डल सेवा द्वारा मालपुरा क्षेत्र में सराहनीय प्रयास करते हुए उपखंड कार्यालय के बाहर नेकी की दीवार तैयार करवाई गई है. जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास कपड़े, जूते, चप्पल, किताब इत्यादि जो भी सामान हो जो उन लोगों के उपयोग में नहीं आ रहा है, वह सभी सामान नेकी की दीवार पर छोड़ जाएं. जिससे कि जरूरतमंद लोगों तक वह कपड़े सहित अन्य सामान पहुंचे सके। नेकी की दीवार का उद्देश्य है कि जो भी जरूरतमंद व्यक्ति है वह किसी से मांग तो नहीं सकता है लेकिन नेकी की दीवार से वह व्यक्ति अपने जरूरत का सामान लेकर जा सकता है। संस्थान ने नेकी की दीवार बनाकर इस दीपावली पर जरूरतमंदों के लिए सराहनीय कार्य किया है। इस दीवार से जरूरतमंदों की जरूरत पूरी हो सकती है. वहीं सर्दी के मौसम में जिन लोगों के पास गर्म कपड़े हैं वह लोग यहां छोड़ जाएं जिससे कि जरूरतमंद व्यक्ति सर्दी के मौसम में उन कपड़ों से अपना बचाव कर सकें। संस्थान संस्थापक नोरतमल वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए कारगर साबित होगी. इस दीवार पर कपड़े के साथ-साथ लोग किताब भी रख सकते हैं. जिससे कि जरूरतमंद विद्यार्थी उन किताबों का उपयोग कर सकें। इस अवसर संस्थान सचिव संजय पाराशर, उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, पदमचंद वर्मा, समाज सेवी तेजपाल गोयर, पार्षद प्रतिनिधि गोविन्द फुलवारिया, नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर के सचिव गिरधारी ठागरिया, नरेन्द्र वर्मा, लोकेश वर्मा, कान्ता सांटीवाल, निर्मल आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।