रामदोज महोत्सव पर राम नाम के जयकारों से गूंजा कस्बा निकली वाणी जी की भव्य शोभायात्रा

0
82

अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य)की स्थानीय शाखा मालपुरा की ओर से रामदोज महोत्सव पर निकली भव्य एवं विशाल शोभायात्रा में शामिल रामस्नेही बंधुओं की ओर से लगाए राम नाम के जयकारों से कस्बा गुंजायमान हो उठा। प्रदीप पाटोदी ने बताया कि विजयवर्गीय (वैश्य) समाज की ओर से रामदास महोत्सव के उपलक्ष में पुरानी तहसील स्थित चारभुजा नाथ मन्दिर से बैण्ड-बाजों के साथ समाज के पवित्र ग्रन्थ वाणी जी का जुलुस राम नाम के जयकारों के साथ रवाना हुआ। जुलुस में शामिल समाजबंधुओं द्वारा लगाए राम नाम जयकारों से सम्पूर्ण कस्बा गूंजा। जुलुस कस्बे के माणक चौक, बापू बाजार, आजाद चौक, सदर बाजार, खवास जी का कटला, ट्रक स्टैण्ड होते हुए केकड़ी रोड स्थित रामद्वारा धाम पहुंचा। ।कार्यक्रम में महिला संयोजक रेखा विजयवर्गीय, युवा संयोजक विष्णु विजय, महामंत्री हनुमान विजयवर्गीय सहित अन्य ने व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया। शोभायात्रा के रामद्वारा आने के बाद वाणी जी के पाठ हुए, दिन में आयोजित सभी खेलकूद प्रतियोगिताओं, एवं मेघावी छात्र – छात्राओं का सम्मान किया गया। सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए। सम्मान समारोह में विधायक कन्हैयालाल चौधरी नगरपालिका चेयरमैन आशा महावीर नामा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्तिथी रहे रामद्वारा में बच्चों एवं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सायंकाल महाआरती के साथ महोत्सव का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here