सैल्समेन को बंधक बनाकर साढे तीन लाख रूपयों की शराब लूट कर ले गए चोर

0
72

क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही वारदातों के बावजूद पुलिस एक भी वारदात को सुलझाने में कामयाब नहीं हो पा रही है जिससे लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष व्याप्त हो रहा है साथ ही चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हो रहे है कि वे क्षेत्र में निरंकुश होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में जुटे हुए है। बीती रात लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अज्ञात बदमाशों ने एक बडी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। जिसमें देवल गांव में सैल्समेन को बंधक बनाकर करीब साढे तीन लाख रूपयों की देशी व अंग्रेजी शराब लूट कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र के देवल गांव में अज्ञात बदमाश देर रात को शराब के ठेके पर पहुंचे जहां सो रहे सैल्समेन को हाथ पैर बांध कर बंधक बनाया तथा मोबाईल छीन लिया। अज्ञात बदमाशों ने अपने साथ लाई गई पिकअप में ठेके में रखा देशी व अंग्रेजी शराब का सारा माल समेटा ओर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब एक ग्रामीण शौच करने के लिए उस ओर गया जहां सैल्समेन को बंधक पडा पाने एवं मदद के लिए तरसता देख उसने सैल्समेन को बंधन से मुक्त करवाया। सैल्समेन ने तत्काल लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी नरपत सिंह मय दल बल के मौके पर पहुंचे व सैल्समेन से घटना की पूरी जानकारी ली। अुनज्ञापत्र धारक की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here