बीती रात चोरों ने मांदोलाई गांव में सरकारी स्कूल के पास विद्युत डीपी से पुर्जे व ऑयल चुरा ले गये।घटना का पता उस समय लगा जब ग्रामीण मौके से गुजर रहे थे।जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी।विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि चोरों ने डीपी से तांबे के तार,ऑयल सहित कई कीमती पुर्जे चुराकर ले गए।विभाग के कर्मचारियों का कहना था कि लगातार हो रही डीपी से सामान चोरी की घटना से विभाग को हजारों रुपयों की चपत लग रही है।