छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार को राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में प्राचार्य डॉ. बी एल मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव प्रभारी डॉक्टर सुधीर सोनी, पुलिस उपाधीक्षक जय सिंह नाथावत एवं थानाधिकारी दलपत सिंह सहित महाविद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। बैठक में छात्रसंघ चुनाव-2019 में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ बी एल मीणा ने बताया कि राय सरकार के आदेश अनुसार राजकीय महाविद्यालय में भी छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को संपादित किए जाएंगे जिसमें उमीदवारों को लिंगदोह समिति के निर्देशों की अनुपालना में चुनाव प्रचार करने हेतु पाबंद किया गया है। चुनाव प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार सोनी ने बताया कि बैठक में चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान सहयोग करने के लिए कहा गया है, महाविद्यालय प्रशासन, पुलिस प्रशासन की ओर से उमीदवारों को बताया गया है कि मतदान से प्रचार सामग्री हटाई जाएगी। साथ ही महाविद्यालय परिसर में किसी भी प्रत्याशी का कोई भी बैनर, होर्डिंग, पोस्टर चस्पा नहीं रहेगा तथा किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदाता विद्यार्थियों पर किसी प्रकार का कोई अनावश्यक दबाव नहीं डाला जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक नाथावत ने छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगते हुए बताया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सपन्न करवाने के लिए चुनाव दिवस पर पुलिस अधिकारी एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा तथा महाविद्यालय परिसर से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेटस लगाकर समस्त वाहनों का प्रवेश निषेध रखा जाएगा। मतदान के दौरान केवल उन्हीं विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर प्रवेश करने के लिए अनुमति दी जाएगी जिनके पास महाविद्यालय की ओर से जारी किया गया वोटर आईडी होगा। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थी व प्रत्याशियों से अपील है कि चुनाव के दौरान किसी तरह किसी तरह का अनावश्यक विवाद नहीं करें तथा अपने अपने समर्थकों को किसी भी तरह से उपद्रव करने के लिए नहीं उकसाने के लिए पाबंद किया। थानाधिकारी ने कहा कि किसी भी कारणों से चुनाव को प्रभावित किए जाने की दशा में पुलिस को सत रवैया अतियार करना पड़ेगा व कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। मतगणना के पश्चात पुलिस सुरक्षा में प्रत्याशियों को सुरक्षित उनके निवास तक छोडा जाएगा। प्राचार्य मीणा ने बताया कि 27 सितबर को प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। 28 सितबर को प्रात: 11 बजे से मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा तथा विजयी उमीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी।