महेश सेवा सदन के रंगमंच पर मंगलवार की रात को म्यूजिकल ग्रुप मालपुरा के तत्वावधान में शाम-ए-गजल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गजल गायक डॉ. अनिल शर्मा की शानदार प्रस्तुतियों पर शहरवासी झूम उठे। डॉ. अनिल शर्मा की ओर से एक के बाद एक गजलों की शानदार प्रस्तुतियों पर गजल प्रेमियों ने जमकर दाद दी। डॉ. अनिल शर्मा ने प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह की गजल होठों से छू लो तुम, मेरे गीत अमर कर दो.. .. .. .., वो कागज की कश्ती, वो बारिश का पानी.. .. .. .., देश में निकला होगा चांद, सरीखी गजलों की प्रस्तुतियां दी। गजलों की प्रस्तुतियों को सुनने के लिए शहरवासी देर रात तक जमे रहे। म्यूजिकल ग्रुप मालपुरा के तत्वावधान में महेश सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। ग्रुप के डॉ. अनिल परतानी, विमल जैन टोरडी, बालमुकुन्द बाहेती, चन्द्रप्रकाश धाबड़धींगा, जितेन्द्र गुप्ता, मनीष विजय चांदसेन, जिनेन्द्र मेहन्दवास्या, अमित विजयवर्गीय राजपुरा, दिनेश विजय, श्याम शर्मा श्रीजी मोटर्स, टीकम विजय बल्लू राजा, गणेश टेलर लेटेस्ट, राजेश पारीक बजाज मोटर्स, मुकेश मारू, डॉ. अनिल जांगिड़, दीपक जैन आदिनाथ, कुंजबिहारी खारोल, अभिषेक शर्मा, गिरीराज बाहेती, मुकेश वैष्णव, राजकुमार सोनी, अमित माहेश्वरी घाटी, पार्षद राकेश सैनी, सुरेन्द्र सिंह, कौशल काबरा, पूर्व पार्षद विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र सर्राफ सहित कई सदस्यों की ओर से गजल गायकों का स्वागत किया गया। गजल गायक की सबसे वंस अगेन परफार्मेंस में चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए.. .. ..रही जिसे सुनकर मौजूद श्रोताओं की वाह-वाही व तालियों की गडगडाहट से सेवा सदन गुंजायमान हो गया। श्रोताओं की फरमाइश पर गजल गायक शर्मा को दूसरी बार सुनाना पडा। गजल गायक डॉ. शर्मा की गायकी में जगजीत सिंह का हूबहू अंदाज नजर आया जिसे श्रोताओं ने जमकर सराहा।