जिले में लगातार धार्मिक स्थलों के मन्दिरों में दान पात्रों को तोडक़र उनमें रखी नगदी चोरी करने की वारदातों का खुलासा करने के मामले में मुल्जिमों की तलाश हेतु जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार बैरवा के मार्गदर्शन में वृत्ताधिकारी वृत मालपुरा चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में थानाधिकारी लाम्बाहरिसिंह प्रभुसिंह को शामिल कर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान उक्त टीम को मुखबीर व तकनीकी सहायता से पता चला कि आरोपी मांगीलाल, महावीर व बनवारी जाति मोग्या द्वारा 23 सितम्बर को थाना लाम्बाहरिसिंह के ग्राम उनियारा में स्थित देवनारायण मंन्दिर के दान पात्र तोडक़र नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस विभाग द्वारा गठित दल को मुखबीर व तकनीकी सहायता से तीनों आरोपियों को गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उनियारा में स्थित भगवान देवनारायण मंदिर की वारदात के साथ लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र के ग्राम झाडली स्थित मंदिर, संवारिया स्थित मंदिर, देवली के ग्राम थावला स्थित मंदिर, देवली के बीजवाड़ व थावला में दोबारा व थाना टोडारायसिंह के ग्राम दाबडदुम्बा में स्थित मंदिर में दान पात्रों को तोडक़र उनमें से नगदी चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने मामले में मांगीलाल पुत्र मदनलाल मोग्या निवासी जुनिया थाना केकड़ी जिला अजमेर, महावीर पुत्र रतनलाल मोग्या निवासी देवगांव थाना केकड़ी जिला अजमेर हाल गोलेडा थाना टोडारायसिंह जिला टोंक व बनवारीलाल पुत्र भंवरलाल मोग्या निवासी देवगांव थाना केकड़ी जिला अजमेर हाल गोलेड़ा थाना टोडारायसिंह जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। विशेष पुलिस बल में हैड कांस्टेबल साईबर सैल टोंक राजेश, कांस्टेबल महिला थाना टोंक अब्दुल वहाब, कांस्टेबल साईबर सैल राजेश व मालपुरा थाने के कांस्टेबल ईस्माइल शामिल रहे।