श्री जलदेवी मां के लिए पदयात्रा होगी रवाना समिति ने पदयात्रा के मार्ग सहित कार्यक्रम की घोषणा की

0
141

श्री जलदेवी पदयात्रा सेवा समिति की ओर से गुरूवार को पदयात्रा कार्यक्रम की घोषणा की गई। महामंत्री निर्मल कुमार सैन ने बताया कि प्रतिवर्ष जाने वाली जलदेवी मां के लिए पदयात्रा दूदू रोड चामुण्डा मंदिर से 11 अक्टूबर गुरूवार को प्रात: 8 बजे विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात रवाना होगी। सैन ने बताया कि पदयात्रा 11 अक्टूबर को दूदू रोड चामुण्डा मंदिर से रवाना होकर बस स्टैण्ड, सुभाष सर्किल, गांधीपार्क, खवास जी का कटला, ट्रक स्टैण्ड होते हुए अम्बापुरा, टोरडी, तिलांजू, रिण्डलिया-रामपुरा व पन्द्रेहडा होते हुए सांय 6 बजे जलदेवी मां के दरबार में पहुंचकर पदयात्रा का निशान चढाएगी। पदयात्रा में शामिल सभी पदयात्रियों के लिए अल्पाहार व भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here