आवड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच भंवरलाल ने दूसरी बार संभाला कार्यभार

0
54

क्षैत्र के ग्राम पंचायत आवड़ा के नव निर्वाचित सरपंच भंवरलाल चौधरी ने दूसरी बार सरपंच पद का कार्यभार ग्रहण किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर सरपंच चौधरी ने पंचायतवासियों को जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने व विकास कार्यो की गंगा बहाने का भरोसा भी दिलाया। उपसरपंच रामअवतार पलसानियां ने बताया कि आवड़ा ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच भंवरलाल चौधरी पूर्व में सन् 2010 से 2015 तक सरपंच पद पर आसीन रह चुके है। पंचायत राज संस्थान के चुनावों में ग्रामीणों ने एक बार पुन: चौधरी में विश्वास व्यक्त करते हुए सरपंच पद के लिए मतदान करने हुए विजयी बनाने में सहयोग किया है। कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच ने पूर्व सरपंच आशा मेघवंशी से पदभार लिया। कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर चौधरी ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि ग्राम विाकस में किसी प्रकार की कोई कौताही नही बरती जायेगी। स्वच्छ भारत अभियाान को सार्थक बनाते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी के सपने को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जायेगें। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी रमेश चंद शर्मा, पटवारी राजाराम चौधरी, कृषि प्रवेक्षक राजेश कुमार यादव, नारायण थेपडिय़ा, लाभचंद धायल, जगदीश प्रसाद धांधा, पंकज जैन, नव निर्वाचित वाडऱ्पंच रतनीदेवी, रघुनाथ धायल, बालीदेवी छरंग, दुर्गादेेवी वैष्णव, समोदरादेवी आदि सहित पूर्व पचेवर सरपंच घनश्याम गुर्जर व पारली की नवनिर्वाचित सरपंच नैनादेवी के पति व समाजसेवी कालूराम रेगर भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here