पालिका ने मालपुरा में समस्त प्रवेश मार्गो पर की दूधिया रोशनी के इंतजाम

0
196

रविवार की देर शाम को टोडा रोड आरएसी कैम्पस तक रोड लाइट व हार्ठमॉस्क लाईट का शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा द्वारा किया गया। मालपुरा में आने वाली सभी सडकों पर लगाई जा चुकी है, टोडारोड दूधिया रोशनी से चमक उठा। ऑल मुस्लिम समाज सदर इकबाल पटेल द्वारा पालिकाध्यक्ष नामा को चुनरी ओढाकर आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में नगरपालिका पार्षद मरगूब अहमद, शाकिर नागौरी, माबूद नकवी, एडवोकेट नईम, मजीद मास्टर, बशीर पीटीआई व समाज के सभी प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इसके पश्चात बस स्टैण्ड के बाहर लाईट के पोल लगवाए गए व अजमेर रोड पर श्मशान के बाहर लाईट के पोलों का उदघाटन किया गया। जिससे मालपुरा चारों तरफ रोशनी से जगमग हो उठा। मालपुरा एक विकसित शहर की श्रेणी का अहसास देने लगा है। पालिकाध्यक्ष नामा ने नागौरी समाज के सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया गया। जहां नागौरी समाज सदर व समाजबंधुओं की ओर से पालिकाध्यक्ष का अभिनन्दन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here