शांति व अहिंसा का संदेश घर-घर तक पहुंचे, आज के दौर में महावीर के संदेशों को आत्मसात करने की जरूरत

0
72
The message of peace and non-violence reached every door, there is a need to imbibe the messages of Mahavir in today's era.
The message of peace and non-violence reached every door, there is a need to imbibe the messages of Mahavir in today's era.

भगवान महावीर स्वामी की जयंती गुरूवार को धूमधाम से मनाई गई। जिसमें बडी संख्या में जैन धर्मावलम्बियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मालपुरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जैन मंदिरों में महावीर स्वामी का पूजन और अभिषेक किया गया। सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आदिनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में सबसे आगे श्रद्धालु धर्मध्वज लेकर चल रहे थे। इसके बाद बैंड-बाजों पर जैन समुदाय के पुरुष, महिलाएं, नाचते झूमते चल रहे थे। रथों पर झांकिया सजाकर भगवान महावीर के अहिंसा का संदेश दिया गया। जैन समुदाय के लोग शोभायात्रा में भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा जैन मंदिर से शुरू होकर माणक चौक, आजाद चौक, ज्योति मार्केट, गांधी पार्क, नवीन मंडी, व्यास सर्किल से होते हुए पांडुक शिला जैन मंदिर पहुंची। जहां पर भगवान महावीर का कलशाभिषेक हुआ। कोबरा गु्रप, भारत विकास परिषद, हिंदू समरसता मंच, पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी सहित कई संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन के एडिशनल एसपी राकेश बैरवा, डीआईएसपी सुशील मान, सीआई कैलाश विश्नोई सजग रहे। वही टोडारायसिंह, लांबाहरिसिंह, लावा, डिग्गी, पचेवर आदि सभी जगहों पर महावीर जयंती धूमधाम से मनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here