आरोप-प्रत्यारोपों के बीच नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक सपन्न

0
67

नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा की अध्यक्षता में गुरूवार को पालिका सभागार में साधारण सभा की बैठक सपन्न हुई जिसमें भाजपा व कांगे्रस के पार्षद कई बार आमने-सामने हो गए जिससे काफी हंगामा हुआ। परंतु पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने शुरू से लेकर आखिर तक शहर के विकास के लिए दृढ़ निश्चय एवं मानसिकता के साथ अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने कहा कि काम करने वाले पर आरोप लगाना आसान है, लेकिन इस शहर की जनता ने पिछले डेढ़ वर्ष में किए गए विकास कार्यो को देखा है। बिना किसी भेदभाव के शहर के प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षद की अभिशंषा पर लगभग एक करोड रूपए तक के कार्य स्वीकृत किए जाकर तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि समस्त पार्षद पूर्व में तीन वर्ष का भाजपा का कार्यकाल भी देख चुके है जिसमें शहर में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लग पाई थी, आज शहर के हर वार्ड में करवाए जा रहे विकास कार्यो से जनता के मन में जनप्रतिनिधियों का समान बढ़ा है। पार्षद सुश्री शशि जैन द्वारा कई बार पालिकाध्यक्ष के खिलाफ आरोपों का मुंहतोड जवाब देते हुए पालिकाध्यक्ष शुरू से ही हावी दिखाई दी। पार्षद सुभाष गालव, उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी, राजेन्द्र धोबी, युधिष्ठर सिन्धी सहित अन्य भाजपा पार्षदों द्वारा नगरपालिका के कोष में पैसा नहीं होने के बावजूद विकास कार्यो की निविदा निकाले जाने पर कडा एतराज जताया। लेकिन पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी आडे नहींंआएगी। नगरपालिका ने कोष में वृद्धि के लिए तहसीलदार आवास के पीछे तथा घाटी रोड पर सडक किनारे बेशकीमती जमीनों की नीलामी का प्रस्ताव तैयार किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खुली नीलामी से नपा को करोडों रूपयों की आय होगी। बैठक की शुरूआत में सर्वप्रथम गालवान घाटी में शहीद हुए सपूतों की शहादत को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद पार्षद सुभाष गालव ने लबे समय से बोर्ड बैठक आयोजित नहीं किए जाने तथा बोर्ड बैठक में बजट का अनुमोदन नहीं किए जाने का मामला उठाया। उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी ने पूर्व बैठक की कार्रवाई का अनुमोदन नहीं पर आपत्ति दर्ज करवाई। पार्षद युधिष्ठर सिंधी ने विकास के नाम पर लूट की छूट नहीं होने का आरोप लगाया। बहुमत के आधार पर सच्चाई की आवाज को दबाने के पार्षद शशि जैन के आरोप पर पालिकाध्यक्ष भडक गई व खुली बहस की चुनौती तक दे डाली। वित्तीय अनियमितताओं को लेकर भाजपा पार्षदों ने जोरदार विरोध दर्ज करवाया। गुपचुप टैण्डर करवाने, टैण्डर से पहले काम करवाने सहित कई आरोप लगाए गए। वहीं पार्षद रवि जैन ने विकास के नाम पर एकजुट रहने पर जोर दिया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में लगभग 85 लाख रूपयों से विकास कार्य करवाए जाने की जानकारी दी। जिस पर पार्षद एडवोकेट नईम ने अपना विरोध दर्ज करवाया। पार्षद राजेन्द्र धोबी ने आज तक सामुदायिक भवन की सुध नहीं लेने, धानौता रोड पर बिना बोर्ड की बैठक के सिटी डिस्पेंसरी व सामुदायिक भवन बनाने के आरोप लगाए। जिस पर वरिष्ठ पार्षद मरगूब अहमद ने कहा कि यदि सामुदायिक भवनों के प्रस्ताव गलत है तो शहर में जितने भी प्रस्ताव सबको एक सिरे से खारिज कर दिया जाए जिसका अन्य पार्षदों से जवाब देते नहीं बना। मरगूब अहमद ने सभी समाजों के सामुदायिक भवनों व डिस्पेंसरी निर्माण के प्रस्ताव का अनुमोदन कराने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक रखा जो काफी बहस के बाद दर्ज किया गया। पार्षद श्योजीराम शर्मा ने संविदाकर्मियों बुद्धिप्रकाश शर्मा एवं अरविन्द का बकाया भुगतान दिलाने तथा नियमित रूप से नपा में कार्य करवाने का प्रस्ताव लिखवाया। बैठक में सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता जांचने के लिए कमेटी गठित किए जाने का भी सुझाव दिया गया। पार्षद श्योजीराम द्वारा प्रस्तावों में घाणा के बालाजी के सामुदायिक भवन का प्रस्ताव शामिल नहीं होने की जानकारी देने पर सर्वसमति से सामुदायिक भवन पास करने का प्रस्ताव लिया गया। चर्चा में आरोप-प्रत्यारोपों के बीच विकास कार्यो के प्रस्तावों पर सहमति बनाते हुए साधारण सभा की बैठक सपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here