उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा शुक्रवार को ग्राम पंचायत चांदसेन के दौरे पर रहे जहां ग्राम पंचायत कार्यालय में जनसुनवाई करने के बाद राजकीय उमा विद्यालय चांदसेन में समाज सेवा शिविर में करवाए गए कार्यों का अवलोकन किया। चर्चा के दौरान उपखंड अधिकारी वर्मा को चांदसेन के हर्षित जैन पुत्र कालू लाल जैन के हाल ही में जारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12 के परीक्षा परिणामों में विज्ञान वर्ग में 99 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण करने घर जाकर छात्र हर्षित व उसके परिवार वालो को गले लगाकर बधाई दी व हौंसला अफजाई की। उन्होंने छात्र हर्षित से की गई मेहनत के बारे में जानकारी ली तथा भविष्य में कैरियर संवारने के टिप्स देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर की गई कडी मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है यह बात जीवन में गांठ बांधकर रख लो। उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत की ओर से किए गए स्वागत का साफा उतारकर छात्र हर्षित की इस उपलब्धि के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे पिता के सिर पर रख दिया। उपखंड अधिकारी वर्मा की इस सादगी व सह्रदयता को देखकर पूरा परिवार गदगद हो गया तथा बार-बार उन्होंने उपखंड अधिकारी का आभार जताया। इस दौरान पी ई ई ओ किशन लाल टेलर एवं सरपंच रामस्वरूप मीणा साथ रहे उन्होंने भी छात्र हर्षित को बधाई अभिनंदन शुभकामनाएं दी।