लक्ष्य निर्धारण कर की गई कडी मेहनत का फल हमेशा मीठा:उपखंड अधिकारी वर्मा

0
13
The fruits of hard work done by setting goals are always sweet: Subdivision Officer Verma
The fruits of hard work done by setting goals are always sweet: Subdivision Officer Verma

उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा शुक्रवार को ग्राम पंचायत चांदसेन के दौरे पर रहे जहां ग्राम पंचायत कार्यालय में जनसुनवाई करने के बाद राजकीय उमा विद्यालय चांदसेन में समाज सेवा शिविर में करवाए गए कार्यों का अवलोकन किया। चर्चा के दौरान उपखंड अधिकारी वर्मा को चांदसेन के हर्षित जैन पुत्र कालू लाल जैन के हाल ही में जारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12 के परीक्षा परिणामों में विज्ञान वर्ग में 99 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण करने घर जाकर छात्र हर्षित व उसके परिवार वालो को गले लगाकर बधाई दी व हौंसला अफजाई की। उन्होंने छात्र हर्षित से की गई मेहनत के बारे में जानकारी ली तथा भविष्य में कैरियर संवारने के टिप्स देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर की गई कडी मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है यह बात जीवन में गांठ बांधकर रख लो। उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत की ओर से किए गए स्वागत का साफा उतारकर छात्र हर्षित की इस उपलब्धि के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे पिता के सिर पर रख दिया। उपखंड अधिकारी वर्मा की इस सादगी व सह्रदयता को देखकर पूरा परिवार गदगद हो गया तथा बार-बार उन्होंने उपखंड अधिकारी का आभार जताया। इस दौरान पी ई ई ओ किशन लाल टेलर एवं सरपंच रामस्वरूप मीणा साथ रहे उन्होंने भी छात्र हर्षित को बधाई अभिनंदन शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here