मालपुरा में दिगंबर जैन चौधरीयान मंदिर कमेटी की घाटी रोड स्थित जैन नसियां मैं निर्माणाधीन हाल का शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ कार्यक्रम में आशा महावीर नामा अध्यक्ष नगर पालिका मालपुरा, संरक्षक सुरेंद्र मोहन जैन, एडवोकेट सराओगी समाज मालपुरा, डॉ राकेश जैन अध्यक्ष सराओगी समाज मालपुरा, प्रकाश पाटनी, रवि कुमार जैन एडवोकेट पार्षद नगर पालिका मालपुरा, जिला आयोजन समिति सदस्य प्रकाश चंद जैन, महामंत्री दिगंबर जैन चौधरीयान मंदिर कमेटी चेतन कुमार जैन, भंडार मंत्री दिगंबर जैन चौधरियान मंदिर कमेटी शिखर चंद जैन, केसियर दिगंबर जैन चौधरी और मंदिर कमेटी राजा बाबू सेठी, अध्यक्ष टोडा जैन मंदिर नौरत जेन, सुरेश जैन,, अशोक जैन, प्रदीप जैन, मनोज जैन, सुनील जैन, ओम प्रकाश जैन, लालचंद जैन, सुभाष जैन, ताराचंद जैन, दिलीप जैन, अक्षय जैन, सौम्या जैन, रितेश जैन, डॉक्टर अंकित जैन, राजुल जैन, मीनाक्षी जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक समाज बंधु उपस्थित रहे