बरसात की कामना के साथ कन्याओं को कराया भोजन

0
56

बरसात की कामना के साथ पचेवर कस्बे में मालपुरा दरवाजा हनुमान जी महाराज को प्रसादी का भोग लगाकर कन्याओं के साथ ही स्कूली बच्चों को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर महिला मंड़ल द्वारा बालाजी के श्री चरणों में पावन वर्षायोग के साथ ही भजनों की प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत दी गई। मालपुरा दरवाजा बालाजी सेवा मंड़ल के लोगों ने बताया कि बरसात की ऋतु के दो माह निकाल जाने के पश्चात भी बरसात के नही होने से चारों ओर परेशानी का आलम हो रहा हैं। जल संकट के चलते जहां फसलों के जलने की आश्ंाका से किसान परेशान हो रहा हैं तो बिसलपुर पेयजल योजना के तहत होने वाली जलापूर्ति भी दम तोडऩे लगी हैं। मनुष्यों के साथ-साथ मवेशियों एवं जीव-जंतुओं तक को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड रहा है। जलदाय विभाग द्वारा किए जा रहे तमाम दावे भी खोखले ही साबित हो रहे हैं। कई लोगों को बिल भरने के बाद भी हैण्ड़पम्प सहित अन्य साधनों के जरिए अपनी प्यास बुझाने को विवश होना पड़ रहा हैं। इससे आहत बालाजी सेवा मंडल के द्वारा शनिवार को दिन भर बालाजी के श्रीचरणों में महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस दौरान महिलाओं ने बालाजी को प्रसन्न करने व क्षैत्र की खुशहाली के लिए अच्छी बरसात की कामना के साथ जमकर नृत्य भी किया। बालाजी सेवा मंडल के लोगों द्वारा राजकीय बालिका सीनियर विद्यालय सहित कई अन्य विद्यालयों के बालक-बालिकाओं को भाोजन कराते हुए कन्याओं का चरण वंदन करते हुए अच्छी बरसात की कामना की गई। इस अवसर पर बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, बालूराम चांदडिय़ा, जगदीश प्रसाद, गोगाराम जाट, प्रहलाद चौधरी, राजू खारोल, गोपीलाल, ओमप्रकाश, रामकिशन चांदडिय़ा, मोहनसिंह सहित कई लोग उपनस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here