आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रविवार को पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रैंज बीजू जॉर्ज जोसेफ मालपुरा पहुंचे। आईजी जोसेफ ने अविकानगर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा के अन्तर्गत आने वाले सभी थानाधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा की। बैठक में आईजी जोसेफ ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने को पुलिस की पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व आयोजित पुलिस अधिकारियों की बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर समीक्षा की गई है। जिसमें मोबाईल टीमों का गठन करने, बूथ सुरक्षा, एरिया सर्वे, अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनातगी, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनातगी करने, क्षेत्र में गिरफ्तारी वारंट तामील सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है। आईजी जोसेफ ने कहा कि चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान पर विशेष जोर रहेगा तथा सूचना मिलने पर संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई, शराब सहित हवाला कारोबार पर भी पैनी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसडीएम व पुलिस वृत्ताधिकारी स्तर पर चिन्हित किए गए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का भौतिक सत्यापन एवं रिव्यू किया जाएगा तथा दुर्गम एवं कठिनाई वाले इलाकों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी। आईजी जोसेफ ने कहा कि चुनावों के दौरान अद्धसैनिक बल की टुकडियां भी तैनात की जाएगी तथा चुनावों से पूर्व सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च सहित अन्य कार्यक्रम चलाए जाऐंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया, वृत्ताधिकारी राजेश मलिक सहित मालपुरा, डिग्गी, लाम्बाहरिसिंह, पचेवर, देवली, दूनी, पीपलू सहित अन्य थानाधिकारी मौजूद रहे।