हंगामेदार रही पालिका बोर्ड की पहली बैठक, 35 करोड़ 2 लाख रूपयों का बजट पारित

0
47
The first meeting of the Board of Municipal Boards was rude, the budget of Rs 35 crore 2 lakh passed

मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी की मौजूदगी में पालिका सभागार में अध्यक्ष सोनिया सोनी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित हुई। नगरपालिका चुनावों के बाद आयोजित बोर्ड की पहली बैठक काफी हंगामेदार रही। हालांकि बैठक में मौजूद पार्षदों द्वारा ध्वनिमत से 35 करोड़ 2 लाख 59 हजार रूपए का बजट पारित किया गया। बैठक में पालिका ईओं राजूलाल मीणा द्वारा सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत सम्मान किया गया। बैठक में चर्चा के दौरान नगरपालिका को होने वाली आय-व्यय की जानकारी दी गई। जिसमें गृहकर/नगरीय विकास कर, चुंगी पुनर्भरण, तामिर स्वीकृति एवं अन्य, भूमि विक्रय एवं अन्य, विविध आय, अनुदान सहित अन्य मदों से होने वाली आय के बारे में बताया गया। पालिका की आय के स्त्रोतों की जानकारी दी गई। पार्षदों द्वारा नगरपालिका बोर्ड की पहली बैठक की सूचना के साथ ऐजेंडा नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जताई गई। पार्षद हनीफ द्वारा बजट पर चर्चा के लिए अगली बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया गया तथा तत्काल बजट का प्रस्ताव पारित करवाए जाने पर आपत्ति भी दर्ज करवाई गई। जिस पर ईओं मीणा द्वारा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं किए जाने का भरोसा दिलाया गया। चर्चा के दौरान नवनिर्वाचित होकर आए पार्षदों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कई मुद्दों को हवा दी जिससे बैठक में भारी हंगामा हुआ। खास बात यह रही कि कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष के पार्षद आपस में उलझ गए। पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद आशा नामा ने बृजलाल नगर क्षेत्र में पालिका की ओर से करवाई जाने वाली साफ-सफाई के कार्यो को अचानक बंद किए जाने पर विरोध जताया। नामा ने कहा कि पालिका का मुख्य कार्य सफाई, रोशनी की व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ-साथ नाली-सडक आदि का निर्माण करवाना होता है। बृजलाल नगर क्षेत्र मालपुरा नगरपालिका को सबसे अधिक राजस्व प्रदान करता है। इस मामले में नामा द्वारा स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारी द्वारा सभी नगरपालिका को पेराफेरी इलाको के विकास किए जाने सम्बन्धी आदेश की प्रति का भी हवाला दिया। इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। जिस पर विधायक चौधरी ने दखल देते हुए भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पालिका की ओर से सफाई कार्यो में कोई भेदभाव नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी की अपेक्षा व लक्ष्य के मुताबिक सर्वत्र क्षेत्र में साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। पार्षद नामा की ओर से नगरपालिका की पत्रावलियां उनके पास शेष होने तथा प्रोसेडिंग की कॉपी नहीं देने के मामले को उठाते हुए उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया। नामा ने कहा कि यह जिम्मेदारी अधिकारियों की है। इस बात को लेकर भी काफी बहस हुई। पार्षद हनीफ ने पालिका प्रशासन से पार्षदों को प्रत्येक बैठक की प्रोसेडिंग की कॉपी उपलब्ध करवाने तथा बिन्दुवार व शब्द दर शब्द को दर्ज करते हुए पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। अन्य विषयों पर चर्चा होने के दौरान ईओं मीणा ने बजट बैठक का हवाला देते हुए विस्तृत चर्चा किए जाने के लिए आगामी दिनों में जल्द बैठक बुलाने पर सहमति जताई गई। बोर्ड की पहली बैठक में पालिकाध्यक्ष द्वारा नमस्कार, स्वागत एवं आभार जताने के तीन शब्दों के प्रयोग की चर्चा जोरों पर रहीं। बैठक में ईओं राजूलाल मीणा, पालिका उपाध्यक्ष पवन जैन, पार्षदगण सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here