श्री दिगंबर जैन पाठशाला का प्रथम वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

0
91

टोडारायसिंह | कस्बे के जैन भवन में आदिनाथ बहु मण्डल द्वारा संचालित श्री दिगंबर जैन पाठशाला का प्रथम वार्षिकोत्सव परम पूज्य वात्सल्य मूर्ति 108 श्री इंद्रनंदी जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण, भक्ति नृत्य एवं प्यारी बहु नाटिका का मंचन पाठशाला के नन्हें बच्चों द्वारा किया गया।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए महाराज श्री ने कहा कि बच्चों को पढ़ाना लिखना चाहिए। साथ ही धार्मिक शिक्षा एवं संस्कार भी सिखाना चाहिए। ताकि वह जरूरत के वक्त आपकी सेवा कर सके। पाठशाला में नियमित अध्ययन कराने वाली शिक्षिकाओं एवं पाठशाला में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बहु मण्डल अध्यक्षा रेणु सर्राफ ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here