राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीतारामपुरा में सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित 5 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन एस एम सी सदस्य रोडू लाल जी की अध्यक्षता में हुआ। समापन में बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें सभी बच्चों को अलग-अलग पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। बच्चों द्वारा इस शिविर का फीडबैक रहा कि इस प्रकार की गतिविधियों को करने का अवसर हमें पहली बार मिला जिसमे हमने विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्य सीख रहे है जो अत्यधिक उपयोगी व रोचक है। भारती फाउंडेशन के हितेश ने हमें कई प्रकार के गीत, कविता व खेल सिखाए और सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर भी याद करवाए। समुदाय के लोगों द्वारा भी भारती फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के सहयोग की प्रशंसा की। विद्यालय शिक्षक हनुमान प्रसाद प्रजापति द्वारा भारती फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर वोलियंटर गोपाल मिश्रा व पंचायत सहायक रामकिशोर व अन्य अविभावक मौजूद रहे।