अभिभाषक संघ मालपुरा में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव गुरूवार को सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर विजयी रहे राजेन्द्र तिवाडी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी अभिभाषक रघुवीर सिंह आखतडी को 23 मतों से हराया। राजेन्द्र तिवाडी को कुल 67 मत प्राप्त हुए। अभिभाषक संघ चुनाव निर्वाचन अधिकारी कन्हैया लाल बूरी ने बताया कि अभिभाषक संघ मालपुरा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव गुरूवार को प्रात: 10 से शाम 3 बजे तक आयोजित किए गए। जिसमें कुल 129 मतदाता अभिभाषक थे जिनमें 122 अभिभाषकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूरी ने बताया कि मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए गए। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एड. राजेन्द्र तिवाडी, रघुवीर सिंह, रामवतार खेडा व नारायण लाल गुर्जर के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला हुआ। राजेन्द्र तिवाडी को 67 रघुवीर सिंह को 44 तथा नारायण गुर्जर को 8 व रामवतार शर्मा खेडा को 3 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालयाध्यक्ष पदों पर निर्विरोध मनोनयन किया जा चुका था जिसमें उपाध्यक्ष पद पर गोविन्द नारायण चौधरी, महासचिव पद पर गोवर्धन सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर गोरधन लाल गुर्जर तथा कोषाध्यक्ष पद पर रामकिशन शर्मा को निर्विरोध मनोनीत किया गया था। गुरूवार को महज अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए गए जिसमें राजेन्द्र तिवाडी विजयी रहे। अभिभाषक संघ के सभी सदस्यों ने नवीन पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवाते हुए बधाईया देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। नवीन अध्यक्ष राजेन्द्र तिवाडी ने मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किए जाने के बाद न्यायालय परिसर में मौजूद वरिष्ठ अभिभाषकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया एवं साथी अधिवक्ताओं का आभार जताया।