शहरमण्डल के संगठन चुनाव प्रभारी ने की रायशुमारी

0
36

भाजपा शहर मंडल की मीटिंग डाक बंगला मालपुरा में सम्पन्न हुई। भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक मीटिंग में भाजपा जिला महामंत्री एवं मालपुरा शहरमण्डल के संगठन चुनाव प्रभारी नरेश बंसल ने संगठन के होने वाले आगामी चुनावों की रीति नीति कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी। इस आवश्यक मीटिंग में सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख, पार्षद, पूर्व चेयरमैन, उपाध्यक्ष नगरपालिका एवं सभी भाजपा के श्रेष्ठ एवं ज्येष्ठ सक्रिय कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय ने जिला महामंत्री नरेश बंसल का पार्टी दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। आगामी संगठन चुनावों के परिपेक्ष्य में मालपुरा के तीन शक्ति केंद्रों के प्रभारी के रूप में नोरत बिलवाल, पुरषोत्तम सैनी, विनय जैन की घोषणा की गई। प्रभारी ने नव मनोनीत शक्ति केंद्र प्रभारियों को 5 अक्टूबर तक 19 बूथों की 21 सदस्यीय कमेटी एवं बूथ अध्यक्ष सर्व सम्मति से मनोनीत करने के निर्देश दिए। प्रभारी नरेश बंसल ने बताया कि प्रदेश आलाकमान की ओर से निर्देश मिले है कि 10 अक्टूबर से पूर्व सभी शहर-देहात मण्डलों के बूथ अध्यक्षों सहित मण्डल अध्यक्षों का मनोनयन होना आवश्यक है। शहरमण्डल अध्यक्ष दिनेश विजय ने उनके कार्यकाल में दिए गए सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए आभार जताया एवं सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि संगठन में पद नहीं दायित्व मिलते हैं। अध्यक्ष पद एक जिम्मेदारी होती है जो आप सभी के माध्यम से एक कार्यकर्ता निर्वहन करता हुआ पार्टी की जिला, प्रदेश की मध्यक्षता वाली कडी बनता हैं। वर्तमान अध्यक्ष दिनेश विजय के खुद के लिए स्पष्ठ कहते हुए कहा कि परिवर्तन इस संसार का नियम हैं और इसी के अनुसार संगठन में हर बार नए कार्यकर्ताओं को अवसर मिलते रहने चाहिए। उन्होंने नए बनने वाले शहरमण्डल अध्यक्ष को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी तरफ से नव नियुक्त अध्यक्ष को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here