मालपुरा-जयपुर सडक मार्ग पर नुक्कड चौराहे से आगे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कार में सवार दो महिलाओं सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को मालपुरा-जयपुर सडक मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार रामप्यारी पत्नि देवीलाल सैन, गीता पत्नि रूपनारायण व महेश पुत्र रूपनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे राहगीरों एवं वाहन चालकों ने तत्काल हादसे की सूचना डिग्गी थाना पुलिस व 108 एम्बुलेंस को दी जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसी सवारियों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।