युवाओं द्वारा डिग्गी, सदरपुरा व सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल के खेल मेदान पर सामूहिक रूप से दीपदान करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बडी संख्या में युवा उपस्थित रहे तथा दीपदान कर भारत माता की जय के उदघोष लगाए तथा वतन पर शहीद होने वाली दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की। खेल मेदान पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सैंकडों युवाओं ने अखण्ड भारत के रूप में श्रृंखलाबद्ध खडे होकर सामूहिक रूप से हाथों में दीपक लेकर दो मिनट का मौन रख शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डिग्गी में जीत पी सैनी, सदरपुरा में मंशाराम व साथियों ने तो खेल मेदान पर कमल, गिरिराज, घनश्याम, राकेश, राधे शर्मा सहित अन्य साथियों ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। वक्ताओं ने कहा कि शहीद सैनिक आज हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन वे सदा देशवासियों के दिलों में रहेंगे। शहीदो को श्रद्धांजलि देने हेतु आयोजित सामूहिक दीपदान कार्यक्रम को देखने के लिए शहरवासियों का हुजुम उमड पडा व सभी ने युवा साथियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजन की जमकर सराहना की।