भण्डारो में पंगतप्रसादी के माध्यम से कर रहे है सेवा:-कल्याणधणी के भक्त

0
23

भण्डारो में पंगतप्रसादी के माध्यम से कर रहे है सेवा:-कल्याणधणी के भक्त व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनो द्वारा पदयात्रा के मार्गो में जगह-जगह भण्डारे लगाए है जिनमें आने वाले पदयात्रियो को शुद्ध व देशी घी में निर्मित भोजन बडे ही मनुहार से खिलाया जाता है एवं हर कोई इस पुनीत कार्य में जुटकर अपनी सेवा व कल्याण धणी के यहां अपनी हाजिरी दर्ज करवाना चाहता है। प्रतिवर्ष भण्डारे आयोजित करने वाले प्रमुख संगठनो में श्री श्याम मित्र मण्डल पदयात्रा संघ व श्रीजी भण्डारा परिवार सहित अन्य अग्रणी है। भण्डारो में बैठकर क्या अमीर और क्या गरीब हर कोई कल्याणधणी के इस प्रसाद को पाकर अपने आप को धन्य महसूस करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here