स्वस्थ तन, स्वस्थ मन, स्वस्थ समाज की कल्पना खेल को जीवन में अपनाने से संभव: समाजसेवी पलाड़ा

0
16
The concept of a healthy body, a healthy mind, a healthy society is possible by adopting sports in life: Social worker Palada
The concept of a healthy body, a healthy mind, a healthy society is possible by adopting sports in life: Social worker Palada

जीवन में खेलों के महत्व को परिभाषित कर रहे खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि खेलों से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है तथा स्वस्थ सोच से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। राजकीय उमा विद्यालय के खेल मेदान पर रविवार को मालपुरा प्रीमीयर लीग का आगाज किया गया। जिसके शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, उपखंड अधिकारी राम कुमार वर्मा, मालपुरा नगरपालिका कार्यवाह अध्यक्ष आशा नामा, समाजसेवी खुर्शीद अहमद, आरिफ मोहम्मद सहित अन्य ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण, साफा बंधवाकर तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर भावभीना स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए समाजसेवी पलाडा ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी मोबाईल की लत से ग्रसित है जिससे उसमें सिवाय विकारों के और कुछ हासिल नहीं हो रहा है जबकि इससे पहले मनोरंजन व शारीरिक सौष्ठवता के लिए खेलो का प्रचलन था। जिससे शारीरिक बल के साथ-साथ आत्मविश्वास में बढोत्तरी होती थी। मालपुरा में प्रीमीयर लीग का शुभारम्भ किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजकों को इस बेहतरीन आयोजन की बधाई दी तथा प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमों के खिलाडियों व खेलप्रेमियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन में आर्थिक सहयोग राशि की घोषणा भी की। पलाडा ने नगरपालिका से आयोजन में हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। मंचस्थ वक्ताओं ने भी शांतिपूर्ण तरीके से प्रतियोगिता का आयोजन पूर्ण करने तथा निर्णायक के निर्णयों को मानते हुए गैर विवादित ढंग से प्रतियोगिता सम्पन्न करवाए जाने पर जोर दिया। उल्लेखनीय है कि मालपुरा के राजकीय उमा विद्यालय के खेल मेदान पर रविवार से मालपुरा प्रीमीयर लीग का शुभारम्भ किया गया है जिसको लेकर खिलाडियों, खेलप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है तथा प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कई जिलों से टीमों का पंजीयन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता में विजेता को एक लाख ग्यारह हजार रूपए का नकद पुरस्कार तथा द्वितीय पुरस्कार इक्यावन हजार रखा गया है जिसको लेकर प्रतियोगिता के प्रति रोमांच बढ गया है। दूधिया रोशनी में प्रतियोगिता के तहत आयोजित होने वाले मैचों को देखने के लिए शहरवासियों में उत्साह व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here