मालपुरा-दूदू सडक मार्ग पर पचेवर कस्बें के पास मिनी ट्रक और कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां तीनों घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया। जानकारी अनुसार मालपुरा-दूदू मार्ग पर पचेवर कस्बे के पावर हाऊस के समीप मिनी ट्रक और कंटेनर में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों वाहनों में सवार तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के अंदर फंस गये। बाद में राहगीरों की सूचना पर पचेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला गया तथा 108 एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सेवा निवासी मिनी ट्रक चालक तेजुराम, जसवंतपुरा निवासी कंटेनर चालक कन्हैयालाल व दूनी निवासी भीमराज की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया।