सेंट एडमंड्स के बच्चों ने लिया पृथ्वी संरक्षण का संकल्प

0
17
The children of St. Edmunds took a pledge to protect the earth
The children of St. Edmunds took a pledge to protect the earth

जवाहर नगर स्थित सेंट एडमंड्स स्कूल के प्री प्राइमरी विंग के स्टूडेंट्स से लेकर सीनियर विंग्स कें छात्र- छात्राओं ने धरती को हरियाली और  स्वच्छ पर्यावरण,प्रदूषण मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेते हुए पृथ्वी दिवस  को बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया। बारहवीं की छात्रा दीक्षा मीणा ने  ने प्लास्टिक के उपयोग  से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को  खूबसूरत  शॉर्ट फिल्म बनाकर छात्रों को दिखाई ,,सभी छात्रों ने पोस्टर मेकिंग,बुक मार्क ,लघु नाटिका और क्विज के माध्यम से अर्थ डे सेलिब्रेट किया। कृति गुप्ता,आस्था शर्मा,  ऐना खान, गार्गी, कीबसाथ तमाम स्कूली बच्चों ने अपने  ग्रीन अर्थ,क्लीन अर्थ मिशन  के माध्यम से  पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को भी आगे बढ़ाया। ग्रीन अर्थ,क्लीन अर्थ मिशन के अन्तर्गत छात्रों ने धरती को हरा भरा बनाए रखने के लिए विद्यायल परिसर एवं अपने घरों के अास पास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण एवम् बर्ड फीडर लगाए। एक लाख वृक्षारोपण हर साल लगाने के लक्ष्य के करीब पहुंचते एडमंड्स छात्र काफी उत्साहित दिखे। छात्रों ने अपने इस मिशन में जयपुर  के लोगों को भी जोड़ा।उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे भी जीव जंतुओं को उनके हिस्से का अधिकार और पृथ्वी को लील रही ग्लोबल वार्मिंग से आने वाली पीढ़ी को  संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए पारिवारिक उत्सवों पर वृक्षारोपण करें। विद्यालय की ज्वाइन डॉयरेक्टर डॉक्टर पूजा सिंह और प्रिंसिपल अनू भाटिया ने अपनी संबोधन में छात्रों को  अर्थ डे मनाने का असल मकसद और महत्व बताते हुए कहा कि यदि हम पर्यावरण को बेहतर बनाना चाहते हैं,ग्लोबल वार्मिंग,क्लाइमेट चेंज जैसे खतरों से बचना चाहते हैं तो अर्थ  के महत्व को समझे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here