क्षेत्र के सबसे बडे बांध टोरडी सागर की नहरे सोमवार को दोपहर 3 बजे खोली जाएगी। वर्तमान में बांध में कुल सवा नौ फीट पानी है जिसमें से नहरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवो के तालाबों एवं जलाशयों को भरने की योजना है जिससे मवेशियों के लिए जल संकट उत्पन्न ना हो सके। बीते दिनों टोरडी डाक बंगले में जिला कलक्टर आर सी ढेनवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी जिसमें नहरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवो के ग्रामीण, सिंचाई विभाग, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बांध की नहरे खोले जाने के मामले में चर्चा की गई थी। बांध से सिंचाई के लिए पानी दिए जाने की मांग पर किसानों के बीच गतिरोध उत्पन्न हो गया था तथा बांध में पानी कम होने के कारण बांध के पानी से केवल नहरी क्षेत्र के गांवो के तालाब व जलाशयों को भरने पर सहमति बनाई गई थी जिससे मवेशियों के लिए पीने के पानी का संकट उत्पन्न ना हो। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सीताराम शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों निर्देश पर सोमवार को टोरडी सागर बांध की नहरे खोली जाएगी तथा मिडिल व नार्थ कैनाल में पानी छोडा जाएगा। नहरों के जरिए बांध से पानी छोडे जाने से पूर्व सुरक्षा के लिहाज से पलिस जाप्ते की मांग की गई है जिससे किसी तरह का विवाद उत्पन्न ना हो। रविवार को मालपुरा थानाधिकारी नवनीत व्यास ने जाप्ते के साथ नहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा सभी ग्रामीणों से नहरों के जरिए छोडे जाने वाले पानी का उपयोग केवल तालाबों एवं जलाशयों को भरने के लिए किए जाने की जानकारी दी गई। थानाधिकारी व्यास ने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा नहर तोडकर पानी का दुरूपयोग किए जाने अथवा नहरों को क्षतिग्रस्त करने की दशा में सख्त कार्रवाई की जाएगी।