पेरा-फैरी क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों के विकास पर ध्यान दे निकाय
पेरा-फैरी क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों के विकास पर ध्यान दे निकाय

Mahila Congress प्रदेश उपाध्यक्ष आशा नामा ने प्रमुख सलाहकार जी एस संधू से मिलकर जताई आवश्यकता

महिला कांगे्रस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मालपुरा पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष आशा नामा ने स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सलाहकार GS Sandhu से मुलाकात कर पेरा-फैरी क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों के विकास पर ध्यान देने का अनुरोध किया। नामा ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में स्थित नगरीय निकायों के पैरा फेरी क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायतों में निवासरत निवासियों को सभी मूलभूत सुविधाओं, यथा सडक, नाली, पार्क, स्ट्रीट लाईट्स आदि से वंचित होना पड़ रहा है। जबकि पैरा-फेरी क्षेत्र में कृषि भूमि के रूपान्तरण से प्राप्त राजस्व भी नगर निकायों को प्राप्त होता है, एवं उक्त पैरा-फेरी क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायतों से नगर निकाय द्वारा भूमि रूपान्तरण या अन्य कार्यों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अनुशंषा, अभिशंषा या अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया जाता है एवं जिससे नगर निकाय द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपना कर ग्राम पंचायतों के सभी विकास पूर्ण बाधित हो रहे है।

यह भी देखे :-Rajathan में पटवारी, क्लर्क समेत 24 भर्तियों के लिए होगा सीईटी, जानें इसके नियम

state government की जनहितकारी योजनाओं का लाभ भी उक्त नगर निकाय क पैरा-फैरी क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायतों को नहीं मिल पा रहा हैं। सम्पूर्ण Rajasthan में नगर निकायों के पैरा-फेरी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के विकास के सम्बन्ध में नियम बनाकर नगर निकायों को निर्देशित किया जावें कि उक्त ग्राम पंचायतों का शहरी क्षेत्र की भांति विकास करवाया जायें एवं इस क्रम में उनके हिस्से की राशि ग्राम पंचायतों को प्रदान की जावें एवं पैरा-फेरी क्षेत्र में कोई भी कार्य सम्पादित करने से पूर्व सम्बन्धित ग्राम पंचायत की अनुशंषा एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया जावें। स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सलाहकार जी एस संधू ने भरोसा दिलाया कि उनके इस सुझाव को राज्य सरकार को प्रेषित कर सभी निकायों को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध करवाए जाऐंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here