डिग्गी-जयपुर सडक मार्ग पर प्रतापपुरा मोड के पास खेत में पेड पर झूलता मिला युवक का शव

0
281

डिग्गी-जयपुर सडक मार्ग पर प्रतापपुरा मोड के पास खेत में एक पेड पर फांसी के फंदे में झूलती अज्ञात युवक की लाश से मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा दिनभर तरह-तरह की अफवाहें क्षेत्र में व्याप्त रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्गी-जयपुर सडक मार्ग पर प्रतापपुरा मोड के पास खेतो में अलसवेरे पेड पर एक अज्ञात युवक की लाश लटकी देख खेतो में मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल डिग्गी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची डिग्गी थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा ले पुलिस के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करवाया। मौके पर पहुंचे एएसपी गोवर्धन लाल व पुलिस वृत्ताधिकारी मोटाराम बेनीवाल ने ग्रामीणों व पुलिस ने मामले की जानकारी ले एफएसएल टीम को बुलाया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर शव के पास बीयर की बोतले पडी मिली। पुलिस ने शव को पेड से उतार डिग्गी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा शव की शिनाख्त शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त बाबूलाल पुत्र गोपाल मीणा निवासी कुरेडा थाना पीपलू के रूप में की गई है। मृतक की शिनाख्त उसके भाई द्वारा की गई है। मृतक के भाई रामवतार की ओर से अपने भाई की हत्या किए जाने का मामला दर्ज करवाया गया है। मृतक के भाई की ओर से मुकेश चौधरी बांसेडा, प्रधान चौधरी पीपलू, दिलीप चांगल कलमंडा, रामलाल चौधरी बांसेडा, लक्ष्मण चौधरी निवासी बांसेडा के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here