नगरपालिका मण्डल मालपुरा की ओर से बुधवार की रात को महेश सेवा सदन में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एकता मंच के सदस्यों की मौजूदगी में मालपुरा में उपखण्ड अधिकारी, वृताधिकारी व थानाधिकारी पद नवीन पदभार ग्रहण करने वाले अधिकारियों का स्वागत व इन पदों से स्थानान्तरित हुए अधिकारियों का विदाई समारोह मनाया गया। समारोह में पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा ने उपस्थित एकता मंच के सदस्यों व मालपुरा के प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मालपुरा में हमेशा अमन, चैन व शांति बने रहे तथा शहर का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके लिए दोनों समुदाय के लोगों में आपसी सौहार्द व प्रेम की भावना बनी रहे। समाजकंटकों के चलते शहर को कफ्र्यू के जैसे हालातों से गुजरना पड़ता है ऐसे में एकता मंच के सदस्य परस्पर सहयोग की भावना रखते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों पर अपनी निगरानी रखे व अपराध पर नियंत्रण रखने में अपनी पूरी सकारात्मक सहभागिता निभाए। नगरपालिका की ओर से शहर के सौन्दर्यकरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है लोगों की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर उनको अधिक से अधिक लाभ प्रदान करना व उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शहर का सौन्दर्यकरण व विकास के कार्य किए जा रहे है। समारोह में नवीन उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने कहा कि मालपुरा उपखण्ड में उनकी तैनातगी के साथ ही सभी समुदाय के लोगों को एक साथ लेकर उपखण्ड क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्थाएं बनाए रखना तथा लोगों को प्रशासन से जो उम्मीद है उस पर खरा उतरने का उनकी ओर से पूरा प्रयास किया जाएगा। मालपुरा में एकता मंच के गठन की सराहना करते हुए उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि मंच का उद्देश्य जब ही पूरा होता है जब सभी सदस्य मंच द्वारा किए जाने वाले कार्यों में अपनी भूमिका सकारात्मक रूप से निभाते हुए प्रशासन व पुलिस का हमेशा सहयोग करे। शहर में किसी भी अप्रिय घटना पर लोगों द्वारा कानून को हाथ में लेेने के स्थान पर प्रशासन को तत्काल प्रभाव से जानकारी देना उनका प्रथम दायित्व होना चाहिए। एकता मंच के सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे जिससे एकता मंच के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके तथा शहर सहित सम्पूर्ण उपखण्ड में अमन, चैन व शांति बनी रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधनलाल सोकरिया ने कहा कि नगरपालिका की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन पालिका का एक सराहनीय कार्य है समय-समय पर ऐसे आयोजनों से लोगों को परस्पर मिलने व अपने विचारों को एक-दूसरे से मिलाने का अवसर मिलता है तथा लोगों की भावनाओं व उनके विचारों का सम्मान करने से परस्पर प्रेम बढ़ता है। एडवोकेट रवि कुमार जैन ने कहा कि एकता मंच का गठन दोनों समुदाय के मध्य आपसी प्रेम व सौहार्द की भावना बनाए रखने, एक-दूसरे के त्यौहारों पर आपस में बधाई देना व स्वागत करते हुए एक-दसूरे के त्यौहारों में भाग लेना है जिससे दोनों समुदाय के लोगों के दिलों में प्रेम की भावना बनी रहे। लोगों के दिलों में अगर मैल पैदा हो रखा है तो मंच के गठन का कोई औचित्य नहीं है दोनों समुदाय के लोग आपसी मैल को समाप्त करने का प्रयास करते हुए एक-दूसरे के कार्यो में अपनी भागीदारी निभाने का कार्य करे। समारोह में महावीर नामा ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नवीन पदभार ग्रहण करने वाले उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा, वृताधिकारी जग्गुराम पूनिया, तहसीलदार अनिल चौधरी, थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह, मालपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सोकरिया, पूर्व उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य, पूर्व थानाधिकारी दलपत सिंह, सब रजिस्ट्रार फागी रामकिशोर मीणा का नगरपालिका की पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा, अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी, महावीर नामा, एडवोकेट रवि कुमार जैन, शेर सिंह राजावत, डॉ. अंकित जैन, डीआर किशनलाल फगोडिय़ा, इकबाल दादा, रईस अहमद नकवी, आकाश शर्मा, रामजीलाल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, उमाशंकर ठागरिया, सौभाग्य सिंह, नगरपालिका के पार्षद मोहम्मद शाकिर, अब्दुल लतीफ, अलमान उल हक, राजेन्द्र धोबी, राहुल सैनी, माबूद नकवी, अब्दुल नईम, ओमप्रकाश सैनी, पूर्व पार्षद धनरूप शर्मा सहित कई लोगों ने अधिकारियों का माल्यार्पण, राजस्थानी साफा बंधवाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। समारोह के बाद स्नेहभोज का आयोजन भी किया गया।