लांबाहरिसिंह के बांध में पानी की आवक शुरू, बांध में पानी की आवक से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल

0
72
The arrival of water in the dam of Lambahrisingh started, the atmosphere of joy among the villagers due to the arrival of water in the dam
The arrival of water in the dam of Lambahrisingh started, the atmosphere of joy among the villagers due to the arrival of water in the dam

लांबाहरिसिंह कस्बे में रविवार को हुई बरसात के बाद बांध में पानी की आवक शुरू हुई जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। बांध के स्थानीय कर्मचारी भरत कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह से ही रुक रुक कर बारिश के होने से राम सागर बांध में 5:30 फीट पानी की आवक हुई है वही सुबह 7 बजे से 1:30 बजे तक 80 एमएम बरसात दर्ज की गई है। वही बरसात के चलते हरि सागर कुंड की त्रिपोलिया वाली सुरक्षा दीवार ढह गई। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं उल्लेखनीय है कि पिछले पांच-छह दिनों से भीषण उमस के चलते ग्रामीण परेशान थे। जहां बरसात होने से मौसम ठंडा होने से राहत मिली। वहीं लगातार बारिश के चलते 7 नालिया व सडक़ें नदिया बनकर बहने लगी। मौसम की सबसे अच्छी बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिल उठे।

सुबह से लगातार बारिश के चलते हरिसागर कुण्ड के तिरपोलिया की सुरक्षा दीवार गिरी-कस्बे के सुबह से लगातार बारिश के चलते हरिसागर कुण्ड के तिरपोलिया की सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई। रवि कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि लांबाहरिसिंह के ऐतिहासिक हरिसागर कुण्ड के तिरपोलिया की बरसो पुरानी सुरक्षा दीवार बरसात में ढह गई। दीवार के ढहने से किसी प्रकार की जन हानि नही हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here