टोंक में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
70

जिले में 72 वां गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया गया। समारोह में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना से बचाव एवं वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता संदेश भी दिया गया। मुख्य समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0रघु शर्मा ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड की टुकडियां मंच से सलामी देते हुए गुजरी। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर

सुखराम खोखर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। जिला प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 43 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। मुख्य समारोह में आजाद एकेडमी एवं ललित साहू-मोहित साहू गु्रप ने डांस ड्रामा एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन कम्यूनिटी थेयटर के युवा कलाकारों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर इस महामारी से लडने के लिए मास्क की उपयोगिता एवं कोरोना वैक्सीनेशन की मेडिकल गाइडलाईन का पालन करने का संदेश दिया। योगा ड्रील के माध्यम से स्वस्थ शरीर की महत्ता को बताया गया। पुलिस कमाण्डो द्वारा आतंकवादियों द्वारा हाईजेक की गई बस में बैठे यात्रियों को सकुशल मुक्त कराने का सजीव प्रदर्शन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान वन विभाग, द्वितीय स्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं तृतीय स्थान जिला परिषद की झांकी को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here