प्रदेश में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह सभी जिला मुख्यालयों पर हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोह में मंत्री परिषद के सदस्य, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर द्वारा घ्वजारोहरण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों व समाजसेवी लोगों को सम्मानित भी किया गया।
अजमेर
अजमेर¬ जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह 2021 पटेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने किया।
जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा विभाग द्वारा पारंपरिक लोक रचना घूमर पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्री अशोक शर्मा के दल ने कोरोना जागरूकता से जुड़े गीत भाग कोरोना म्हारे भारत देश सूं पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
समारोह के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा मनमोहक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत शारीरिक शिक्षकों द्वारा श्री जसवंत सिंह के नेतृत्व में व्यायाम प्रदर्शन किया। इसके साथ-साथ एक दल ने विभिन्न योग आसन कर स्वास्थ्य का संदेश दिया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा के निर्देशन में कोरोना जागरूकता झांकी प्रदर्शित की। इसमें कोरोना का बचाव एवं उपचार की पूरी प्रक्रिया बताई गई। सैनेटाईजेशन, सोशियल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने एवं सावधानी बरतने का संदेश दिया गया। कोरोना का समुचित उपचार किया जा सकता है। सरकार द्वारा चलाए गए कोरोना टीकाकरण अभियान के बारे में भी प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। नगर निगम के द्वारा स्वच्छता पर आधारित झांकी प्रदर्शित की गई।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री एस. सेंगाथिर, जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश चन्द्र शर्मा, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक श्री पुखराज जयपाल एवं कमांडेंट श्री महेन्द्र कुमार, राजस्थान लोक सेवा आयोग की सचिव श्रीमती शुभम चौधरी सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
डूंगरपुर
राष्ट्रीय पर्व 72 वां गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी पूरे जिले भर में हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ गरिमामय रूप से कोविड एडवाईजरी एवं गाईडलाईन की पालना करते हुए मनाया गया।
जिला स्तर पर स्थानीय लक्ष्मण मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि डूंगरपुर जिला कलक्टर श्री सुरेश कुमार ओला ने ध्वजारोहण किया एवं मार्चपास्ट कर सलामी ली।
मुख्य समारोह के दौरान विधायक डूंगरपुर श्री गणेश घोघरा, पूर्व सांसद श्री ताराचंद भगोरा, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अंजली राजोरिया, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, डूंगरपुर प्रधान कांता कोटेड, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर राजेश कुमार मीना, समाजसेवी श्री पूनमचंद लबाना सहित समस्त गणमान्य नागरिकगण एवं आमजन उपस्थित थे।
इस दौरान पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा मार्चपास्ट परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कृष्णपाल सिंह चौहान द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया। साथ ही कोरोना से बचाव हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियों को अपनाने, कोरोना वैक्सीन लगवाने, भ्रामक संदेशों से बचने का संदेश भी दिया गया।
उदयपुर
उदयपुर संभाग मुख्यालय पर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2021 का मुख्य समारोह मंगलवार को गांधी ग्राउण्ड में उत्साह एवं सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री ओ.पी.बुनकर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जागरूकता पर आधारित झांकी निकाली गई, जिसमें कोरोना से बचाव के लिए किए गये प्रयासों एवं वैक्सीनेशन प्रक्रिया को दर्शाया गया।
समारोह में नगर निगम महापौर गोविन्द सिंह टांक, जिला प्रमुख सुश्री ममता कुंवर पवार, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी गोपाल शर्मा, के.जी. मून्दडा, संभागीय आयुक्त विकास एस. भाले, पुलिस महानिरीक्षक सत्यवीर सिंह, जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार,पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू, गिर्वा एसडीएम डॉ. सौम्या झा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार (शहर) व ओ.पी.बुनकर (प्रशासन) सहित पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख समाजसेवी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
समारोह में कोरोना जागरूकता के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए ऑडियो जिंगल्स तथा जिला प्रशासन उदयपुर द्वारा आरजे माधुरी शर्मा की आवाज में तैयार करवाए गए मेवाड़ी और हिंदी ऑडियो संदेशों का भी लगातार प्रसारण किया गया।
सवाई माधोपुर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह मेंं उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। झंडारोहण के साथ ही पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान का वादन किया गया। मुख्य अतिथि श्री परसादी लाल मीणा ने खुली जिप्सी में सवार होकर मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बैंड की धुन के साथ पुलिस, आरएसी के जवानों ने मार्चपास्ट किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं जिला कलेक्टर ने शहीद वीरांगनाओं धोली देवी एवं जानकी देवी का सम्मान किया। कोरोना गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करते हुए समारोह आयोजित हुआ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एवं उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री ने आमजन के हितों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार एवं प्रदेश की जनता मिलकर प्रदेश को उन्नति के पथ पर ले जाएंगे। उन्होंने प्रदेश मेें कोरोना काल में राज्य सरकार एवं राजस्थान की जनता द्वारा किए गए प्रयासों को उल्लेखनीय बताते हुए पूरे देश के लिए मॉडल बताया।
जिला स्तरीय समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम उपस्थित दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे। जिसमेंं प्रस्तुति दाताओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत समूहगान पेश किया गया तथा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर महिला कार्मिकों द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण का डेमो एवं योग प्रदर्शन भी किया गया।
गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र किशन, पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आरएस चौहान, उपखंड अधिकारी श्री कपिल शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
करौली
जिले भर में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ सिहाग ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सुदर्शन सिंह तोमर ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा शारीरिक शिक्षको द्वारा शारीरिक व्यायाम प्रदर्शित किये गये। गणतंत्र दिवस समारोह के संपूर्ण कार्यक्रम के तहत सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क सहित अन्य कोरोना बचाव के नियमों की पूर्ण रूप से पालन भी की गई।
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रगति परक झांकियां निकाली गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा गणमान्यजन मौजूद थे।
जोधपुर
उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंनें खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में विभिन्न टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली।
श्री चौधरी ने इस अवसर पर नागरिकों को सम्बोधित करते हुए 72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि संविधान में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैसे महान राष्ट्र निर्माताओं के सपने और संकल्प शामिल है और इस संविधान की रोशनी में हम हमारे लोकतांत्रिक गणराज्य को हर दिन मजबूत बनाने के लिए समर्पित है, देश का हर नागरिक समर्पित है।
समारोह में आर ए सी, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, पुरूष व महिला होमगार्ड, एन सी सी, स्काउट गाईड पुरूष व महिला, ग्रामीण पुलिस तथा होमगार्ड की टुकडियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत की गई। समारोह में जेडीए, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि उद्यान, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, यातायात एवं शिक्षा विभाग द्वारा झांकिया भी निकाली गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथम स्थान, महिला एवं बाल विकास की झांकी को द्वितीय, जेडीए को तृतीय तथा ट्रेफिक पुलिस की झांकी को चौथा स्थान मिला। एडीएम प्रथम डॉ. मदनलाल नेहरा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमेन श्री वैभव गहलोत, विधायक मनीषा पंवार, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंति देवड़ा, उप महापौर श्री अब्दुल करीम, राज्य सभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह, पुलिस आई जी नवज्योति गोगोई, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कयाल, डीसीपी हैड क्वाटर राजेश मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय श्री मुकेश कुमार कलाल, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, एडीएम सिटी सत्यवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 बलवंत मण्डा, नगर निगम के आयुक्त सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार, साहित्यकार एवं रंगकर्मी उपस्थित थे।
जालोर
72वाँ गणतंत्र दिवस समारोह मंगलवार को जालोर जिले म¬ें हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ जहां पर राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया।
मुख्य समारोह में राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर छत्तर सिंह देवड़ा के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, प्रशिक्षु आईएएस गिरधर सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मुख्य समारोह में वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुये कहा कि वैश्विक महामारी की इस संकट भरी घड़ी में राज्य सरकार द्वारा आमजन की पीड़ा को समझते हुये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाकर राहत पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिये एवं विकास कार्यो के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होने विगत दो वर्षो में जालोर जिले में किये गये विकास कार्यो पर संक्षिप्त प्रकाश भी डाला। उन्होने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रारम्भ हो चुका है तथा अपनी बारी आने पर सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी है।
मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री छगनलाल गोयल ने राज्यपाल का सन्देश का पठन किया ।
समारोह में कोरोना गाइडलाइन पालना के साथ पदमा नागर व शैलजा माथुर के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूली बालिकाओं द्वारा नुक्कड नाटक ‘‘कोरोना को हराना है देश से भगाना है‘‘ के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। चिराग परमार व अन्य द्वारा योग के विभिन्न आसनों तथा प्रितम सिंह के निर्देशन में नन्हें बालक बालिकाओं ने मार्शल आर्ट के माध्यम से आत्म रक्षा के बारे में अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात् नेहरू युवा केन्द्र के स्थानीय कलाकारों ने ढ़ोल की ढाप पर गैर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कोरोना महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करती हुई विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकिया भी निकाली गई। ये झांकियां शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर आमजन को जागरूक करेगी। झांकियों में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जलदाय विभाग, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उद्यान विभाग, जिला परिषद एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा भाग लिया जाकर अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों से आमजन को रूबरू करवाया गया।
समारोह मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्रपाल सिंह, जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नागरिक एवं महिला¬एं उपस्थित थे।
प्रतापगढ़
72 वां गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने उल्लेखनीय सेवा करने वाले 16 जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। जिला स्तरीय समारोह में आरआई शंभुसिंह झाला परेड कमांडर के नेतृत्व में महाराणा प्रताप बटालियन एवं राजस्थान पुलिस की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में भाग लिया। झांकी प्रदर्शन में वन विभाग, जेल, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायत समिति प्रतापगढ़, जनजाति विभाग, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विभाग ने भाग लिया जिनमें प्रथम वन विभाग, द्वितीय जेल, तृतीय जनजाति एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी रही जिनकों पुरस्कार प्रदान किया।
समारोह में आत्म रक्षक का प्रदर्शन शिक्षा विभाग की अध्यापिकाओं द्वारा किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख इन्दिरा मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम, उपवन संरक्षक संग्राम सिंह, उपखण्ड अधिकारी शिवचरण शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीलाल, तहसीलदार श्री उज्जवल जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री युगल बिहारी दाधिच सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय समारोह में उल्लेखनीय सेवा करने पर 16 प्रतिभाआें को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सिरोही
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2021 हर्ष एवं उमंग और उत्साह से मनाया गया। अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री भगवती प्रसाद ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना थीम पर सामूहिक गायन शिक्षकों द्धारा राजस्थानी गीत व भवाई नृत्य लोक कलाकारों द्धारा किया गया। इस मौके पर झांकिया निकाली गई जिसमें वनए चिकित्साए महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि जिला बाल संरक्षण ईकाई, बाल अधिकारिता विभाग एवं शिक्षा विभाग य स्काउट एवं गाईड ने प्रदर्शन किया एवं समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
झांकिया में प्रथम कृषि विभाग द्धितीय शिक्षा विभाग एवं तृतीय स्थान चिकित्सा विभाग ने प्राप्त कियाए जिन्हें सील देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में शिवगंज विधायक श्री संयम लोढा जिला एवं जिला सेशन न्यायाधीश विक्रांत गुप्ताए जिला पुलिस अधीक्षक श्री हिम्मत अभिलाष टांक वन उप सरंक्षकए सभापति श्री महेन्द्र मेवाडा उपसभापति श्री जितेन्द्र सिंघी महात्मा गांधी जीवन दर्शन के सहयोजक श्री राजेंन्द्र सांखला अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कालूराम खौडए अति0 पुसिल अधीक्षक श्री मिलन कुमार जोहियाए उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
अलवर
स्थानीय इन्दिरा गॉधी स्टेडियम पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेकर हर्षाेल्लास से मनाया गया।
समारोह में श्रम राज्य मंत्री ने नागरिकों को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे उत्कृष्ट संविधान के कारण ही भारत वर्ष विश्व में सबसे मजबूत गणराज्य के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता ही हमारी पहचान है, इसको कायम रखने का हम सबका दायित्व एवं कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि देश उतरोत्तर वृद्धि कर रहा है जिसमें प्रत्येक नागरिक की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हम सब संकल्प लें कि हमारा देश नई ऊँचाइयों को छूए इसके लिए अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का पालन भी राष्ट्रहित में करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिस प्रकार देश के समस्त नागरिकों ने एक-दूसरे की मदद की वह पूरी दुनिया के लिए यह हमारी अनेकता में एकता की मिसाल रही। उन्होने गणतंत्र के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से करना चाहिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री रामचरण शर्मा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से 11 झॉकियों का प्रदर्शन किया गया।
सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक झाँकियों में प्रथम स्थान पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को रनिंग शील्ड व द्वितीय स्थान पर महिला अधिकारिता विभाग तथा तृतीय स्थान पर समसा (शिक्षा विभाग) की झाँकी को प्रतीक स्वरुप स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा युद्ध में शहीद हुए सैनिक की वीरांगना का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
समारोह में नगर परिषद सभापति श्रीमती बीना गुप्ता, श्रीमती गीता देवी जूली, जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसमीत सिंह संधू, नगर विकास न्यास सचिव श्रीमती अर्पिता शुक्ला सहित समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण मौजूद थे। साथ ही श्री योगेश मिश्रा, श्री परमेन्द्र शर्मा, श्री सुनील पाटोदिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कोटा
जिले भर में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम का सौंदर्यकरण कार्य एवं खेल सुविधाओं में विस्तार से स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ मिलने के साथ-साथ प्रदेशभर के खिलाड़ियों की प्रतियोगिताऎं आयोजित की जा सकेंगी। उन्होंने इस अवसर पर कोरोेना के कारण लम्बे समय से बंद रही सिटी बसों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
मुख्य समारोह में प्रातः 9.15 बजे मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक श्रीमती कलावती चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, महिला पुलिस एवं होमगार्ड की टुकडी ने ध्वज सलामी दी। समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री आरडी मीणा द्वारा किया गया।
कोरोना की गाइड लाइन की पालना के कारण इस बार स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम का प्रदर्शन नहीं किये जा सका। समारोह में श्रीमती बरखा जोशी के निर्देशन में कोरोना जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की संगीतमय प्रस्तुति देकर राष्ट्रभक्ति के साथ-साथ कोरोना जागरूकता का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री कैलाश चन्द मीणा, महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज श्री रविदत्त गौड़़, महापौर कोटा उत्तर श्रीमती मंजू मेहरा, दक्षिण श्री राजीव अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री उज्जवल राठौड़, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शरद चौधरी, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्री नरेन्द्र जैन, सीलिंग श्री एसएन आमेठा, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर श्री वासुदेव मालावत, कोटा दक्षिण श्रीमती कीर्ति राठौड़, सचिव नगर विकास न्यास श्री राजेश जोशी सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नगर विकास न्यास, नगर निगम, जिला कारागार, जिला परिषद, उप निदेशक कृषि विस्तार, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, जिला उद्यागे केन्द्र, कृषि विश्वविद्यालय, राजस्थान कौशल एवं आजीवीका विकास निगम सहित जिला अग्रणी बैंक द्वारा विकास कार्यों को दर्शाती हुई झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
झुंझुनू
72 वां गणतंत्र दिवस समारोह, मंगलवार को स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। तकनीकी शिक्षा, राज्यमंत्री तथा डॉ. सुभाष गर्ग ने ध्वजारोहण किया। राज्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
डॉ. गर्ग ने गणतंत्र दिवस की बधाई एवं वीरांगनाओं को सलाम करते हुए कहा कि झुंझुनूं जिले की माताओं अपने लाड़ले बेटों को भारतीय सेना में भैजने का जो जज्बा हैं, वो काबिले तारिफ हैं, भारतीय सेनाओं में जिले को सर्वाधिक सैनिक भागीदारी का गौरव प्राप्त है। भारतीय सेना में जिले के सैनिकों ने सर्वाधिक सेवा दी हैं, प्रत्येक युद्ध एवं ऑपरेशन में झुंझुनूं के जाबाज सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने साहस को दिखाते हुए अनेक क्रीतिमान स्थापित किए हैं, इसके साथ ही यहां के स्वतंत्रता सैनानियों ने भी स्वाधीनता संग्राम में आगे बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जगदीश प्रसाद गौड़ ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। समारोह मेें आरएसी, पुलिस, गौरव सैनानी, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाईड कम्पनी द्वारा मार्च पास्ट किया गया। जिला स्तरीय समारोह में देश भक्ति से ओत-प्रौत गीत गाकर अपनी प्रस्तुती दी।
जिला स्तरीय समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र, वन विभाग, कृषि विभाग, जिला परिषद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकियां प्रदर्शित की गई।
राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शहीद वीरांगना सुनीता देवी, किरण खावडा, मंजू देवी को शॉल, प्रतीक चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान जिला स्तरीय समारोह मेें जिला कलक्टर श्री उमरदीन खान, जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी, नगर परिषद सभापति नगमा बानो, जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी, उपस्थित थे।
राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर जिले के शहीद जवानों को नमन किया। इस दौरान जिला कलक्टर श्री उमरदीन खान, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी परवेज अहमद सहित पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
राजसमंद
जिला कलेक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर, मंगलवार को मुख्यालय के राजकीय श्रीबाल कृष्ण विद्याभवन रा.उ.मा.विद्यालय के मैदान में ध्वजारोहण किया और सलामी ली।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। पुलिस बैण्ड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई गयी। इसके पश्चात् राजस्थान पुलिस व होमगार्ड के प्लाटून की सलामी ली व निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कुशल कुमार द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानी, सजगता और सतर्कता के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री कुशल कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, उपखंड अधिकारी राजसमंद श्री सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश गुप्ता व सभी विभागों के अधिकार मंच का संचालन दिनेश श्रीमाली व चावली चौधरी ने किया।
दौसा
गणतन्त्र दिवस पर जिलास्तरीय समारोह राजेश पायलेट स्टेडियम के प्रागंण में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
जिला स्तरीय समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने देश की सीमा पर शहीद हुये सपूतों की वीरागंनाओं ,माताओं को शॅाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि गांव,गरीब व किसानों के विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करवाने के लिये राज्य सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आमजन के जीवन को बचाने के लिये कार्य किया है,उसकी भारत मे हीं नही बल्कि विदेशों में भी चर्चा हो रही है।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार मीना ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में परेड कमाण्डर आर आई श्रीराम मीना के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस के हरफूल एसआई,आरएसी के पीसी शरद,महिला प्लाटून के अशोक तथा होमगार्ड के गोपाल लाल के नेतृत्व में टुकडियों के दल ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण के बारे में आकर्षक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया।
समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव एवं वैक्सिनेशन के बारे में , स्वच्छता की ओर से तथा बेटी बचाओं बेटी पढाओं सहित अन्य विभागों की ओर से झांकियो के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया।
समारोह में दौसा पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री मुरारी लाल मीना, जिला कलक्टर श्री पीयुष समारिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार बेनीवाल, नगर परिषद सभापति ममता चौधरी सहित अन्य अधिकारी ,जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बीकानेर
72 वां गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में मंगलवार को परम्परागत एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने राष्ट्रीय घ्वज तिरंगा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने शान्ति के दूत सफेद कपोत और रंगबिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
इस पावन अवसर पर परेड में दसवीं तथा थर्ड आरएसी की प्लाटुन, राजस्था पुंलिस की महिला एवं पुरूष प्लाटुन, अरबन होमगार्डस तथा महारानी कॉलेज की एन.सी.सी. की टुकड़ी ने भाग लिया। शारीरिक शिक्षकों ने व्याम और योगा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ.कल्ला ने कहा कि हर साल 26 जनवरी को भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाता है क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। भारतीय संसद में भारत के संविधान के लागू होते ही हमारा देश पूरी तरह से लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि देश के लिए आज का दिन काफी अहम है। आज देश अपना 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान में समानता, एकता और धार्मिक सहिष्णुता की बात कही गई है। उन्होंने आव्हान किया कि देश को बेरोजगारी व मंहगाई से मुक्त करवाने तथा सभी को स्वालम्बन बनने की दिशा में मिलजुलकर हम आगे बढे़। उन्होंने देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण किया और कहा कि हम संकल्प लें कि धार्मिक, जाति के नाम पर विवाद नहीं करेंगे।
डॉ.कल्ला ने गत् दो वर्षों में राज्य मे हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि राज्य के 33 जिलों में 90 नए मेडिकल कॉलेज बने और 1496 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ। जल जीवन मिशन के तहत अगले 3 वर्षों में सभी को घर-घर पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। सवा करोड़ लोग इंदिरा रसोई का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लिए साढे़ पांच सौ करोड़ रूपये की पेयजल योजना प्रक्रियाधीन है।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। जिसमें नगर विकास न्यास की शहर में हुए विकास कार्यों पर आधारित झांकी को प्रथम, निगर निगम द्वारा इंदिरा रसोई की झांकी द्वितीय और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ’कोरोना’ पर आधारित झांकी तृतीय स्थान पर रही। इन विभागों के अधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग के ’सशक्त बालिका-सशक्त समाज’ विषयक प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्र में रवाना किया।
समारोह में संभागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा, आईजी पुलिस प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों ने समारोह में शिरकत की।
बूंदी
72 वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को जिले में गरिमा पूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने खेल संकुल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद गणतंत्र दिवस की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया ।
मुख्य समारोह खेल संकुल में प्रातः 9 बजे आरंभ हुआ। यहां जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री एयू खान ने किया। इसके बाद कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आरएसी, पुलिस,महिला पुलिस, एनसीसी तथा स्काउट गाइड की टुकड़ियों ने भागीदारी की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी में कोरोना टीकाकरण की समस्त व्यवस्थाओं का प्रदर्शन किया गया।स्वच्छ भारत मिशन की झांकी में सूखे और गीले कचरे का प्रबंधन दर्शाया गया। वहीं परिवहन विभाग की झांकी में सड़क सुरक्षा माह को थीम बनाते हुए यातायात नियमों की अवहेलना से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया गया। शिक्षा विभाग द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की झांकी में कोरोना से बचाव के उपायों को बतलाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी में नशा उन्मूलन का संदेश देने के लिए नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का प्रदर्शन किया गया।
समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र त्रिपाठी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
भरतपुर
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि सरकारी मुख्य सचेतक एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह में राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन एवं स्काउट गाइड की टुकडियों ने मार्च पास्ट किया। पुलिस के बैण्ड की धुनवादन के साथ मुख्य अतिथि ने निरीक्षण मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) श्रीमती बीना महावर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मुख्य अतिथि सरकारी मुख्य सचेतक एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया।
इस अवसर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने अपने उद्बोधन में भरतपुरवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऎं देते हुए कहा कि अनेकों शहीदों की शहादत के बलवूते पर हमें यह आजादी मिली है। यह हम सभी का सौभाग्य है तत्पश्चात हमें सम्प्रभुता पूर्ण गणतंत्र को अंगीकार कर सम्प्रभुता पूर्ण राज्य की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र, गणतंत्र एवं आजादी के सामने लगातार बाहरी एवं आन्तरिक चुनौतियों का सामना करने के पश्चात लोकतंत्र और अधिक मजबूत करेंगे देश की आजादी को अक्षुण एवं अखण्ड बनाये रखने के लिए यह संकल्प हम प्रतिवर्श गणतंत्र दिवस के रूप में लेते हैं। उन्होंने देशवासियोें से अपील की कि वे गणतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प के अनुरूप अपने आचरण को बनाये रखें।
समारोह में चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी चिकित्सकीय गाइडलाइन की पालना एवं कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध मेें झॉंकी प्रस्तुत की गयी।
जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी एवं अतिथियों ने जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘सशक्त नारी सशक्त समाज’’ नामक पुस्तिका का विमोचन किया।
समारोह में नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार, नगर निगम उपमहापौर श्री गिरीश चौधरी, सम्भागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न, जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज के विभिन्न वर्गो के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
चूरू
जिले में गणतंत्र दिवस मंगलवार को कोविड प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हर्ष और गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन मैदान हुए जिला स्तरीय समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने ध्वजारोहण किया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिग के साथ समारोह आयोजित हुआ। आर.आई रणबीर सिंह के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्डस, एनसीसी एवं स्काउड गाईड्स की मार्च पास्ट का निरीक्षण कर प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर पीआर मीणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री भाटी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महात्मा गांधी, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. अब्दुल कलाम आजाद, डॉ भीमराव अम्बेडकर, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल आदि महापुरुषों को नमन किया तथा कहा कि देश को आजाद कराने के लिए आजादी के योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर कल के लिए आज समर्पित करने वाले वीर योद्धाओं को नमन किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के खिलाफ भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार राज्य में सामूहिक प्रयासों से कोरोना से संघर्ष कर देश में एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कोरोना वारियर्स की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ धर्मगुरुओं, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, चिकित्साकर्मी, जनप्रतिनिधियों एवं एनसीसी स्काउड गाइड्स एवं सफाई कर्मियों सहित नागरिकों ने महत्ती योगदान दिया है।
समारोह में श्री भाटी, ने शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चिकित्सा, वन, नगर परिषद, कृषि, शिक्षा (समसा), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, वाटर शेड, जिला परिषद, महिला एवं बाल विकास, राजस्थान पुलिस व महिला पुलिस ने आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया। झांकी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राजस्थान महिला पुलिस प्रथम, वाटर शेड द्वितीय एवं जिला परिषद की झांकी को तृतीय स्थान पर रहने पर अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री सांवरमल वर्मा, विधायक श्री राजेन्द्र राठौड़, पुलिस अधीक्षक श्री नारायण टोगस, उप जिला प्रमुख श्री महेन्द्र न्यौल, सभापति पायल सैनी, अति.जिला कलक्टर श्री पीआर मीणा, उपखण्ड अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सत्तार खान, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.नरेन्द्र चौधरी मीडियाकर्मी एवं जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बाड़मेर
गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री श्री हरीश चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने 72 वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के संविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हमे लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि संविधान निर्माताओं की कल्पना के अनुरूप देश चले और आगे बढ़े। उन्होने कहा कि वर्श 2020 हमारे लिए कोरोना महामारी एवं टिड्डी प्रकोप जैसी आपदाओं के कारण चुनौतीपूर्ण रहा। कोरोना एवं टिड्डी प्रकोप के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा बेहतर प्रबन्धन कर लोगों को राहत पहुंचाई गई। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कोरोना काल में करीब 150 विडियों कांफ्रेस के जरिये प्रदेश में किए गए चिकित्सा प्रबन्धों सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने कहा कि कोरोना के सन्दर्भ में जमीनी स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों की रही, जिन्हें एतिहासिक कार्य के लिए बधाई।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. श्री भंवराराम के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी. के दल परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री चौधरी द्वारा जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह के दौरान कोरोना महामारी पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों तथां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह में बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्री महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति श्री दीपक माली, उप सभापति श्री सुरतान सिंह, जिला कलक्टर श्री विश्राम मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सीकर
72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्थानीय जिला स्टेडियम पर सम्पन्न जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर संयुक्त मार्च पॉस्ट की सलामी ली। समारोह से पहले उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने 10 शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
समारोह में जिला कलेक्टर श्री अविचल चतुर्वेदी, जिला एवं सेशन न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, सहित विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे। अपर जिला कलेक्टर श्री धारासिंह मीणा ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता एवं प्रबंधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन, जिला परिवहन विभाग राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियमों की पालना के संबंध में तथा नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान एवं कोरोना जागरूकता प्रबंधन विविध विषयक एवं संदेश परक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। समारोह में अतिथि कलाकारों ने कोरोना जागरूकता से संबंधित सत्यमेव जयते, धरती धोरां री देश भक्ति से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
बांसवाड़ा
गणतंत्र दिवस सम्पूर्ण जिले में उत्साह एवं सादगी के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के हृदय स्थल कुशलबाग मैदान में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा बैंड की राष्ट्रगान की धुन के बीच राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पाषर्दगणों, अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री अर्जुन सिंह बामनिया के आगमन के साथ प्रारंभ हुए समारोह में मुख्य अतिथि बामनिया द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण किया तथा बाद में परेड कमाण्डर आरआई राजेश पंचाल के नेतृत्व में सलामी मंच से गुजरी मार्चपास्ट की सलामी ली।
मार्चपास्ट के पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश बुनकर ने माननीय राज्यपाल के संदेश का वाचन किया ।
मुख्य समारोह को संबोधित करतेे हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा कि गणतंत्र के इस खुशी के मौके पर भक्ति, त्याग और तपस्या की प्रतीक वागड़धरा को नमन करते हुए सभी का तहेदिल से स्वागत, वन्दन एवं अभिनन्दन करता हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के अनुभवों को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश को हर दृष्टि से विकसित एवं समृद्धशाली बनाने की उनकी मंशा के अनुरूप राजस्थान आज जनकल्याण के क्षेत्र में अलग ही पहचान कायम करने लगा है। इस संकट के समय में राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के उपाय सुनिश्चित किये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी राज्य सरकार द्वारा पूरी तैयारी के साथ प्रारंभ किया गया है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा की गई जनघोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि किये गये वादों से दो साल की अल्प अवधि में पचास प्रतिशत से अधिक को लागू किया गया है जो विकास एवं संकल्पबद्धता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जनजाति के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक सेवाओं (आईएएस, आरएएस) की तैयारी हेतु प्रतिष्ठित कोचिंग सेन्टर दिल्ली, जयपुर, जोधपुर में निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए विभाग द्वारा आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
कुशलबाग मैदान में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में कोरोना थीम पर गीत “संकट में संयम से हमने काटी लम्बी रात, सबके सदकमोर्ं से मिली है वैक्सीन की सौगात” को सराहा गया।
इसके पश्चात मुख्य समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वन विभाग, जिला परिवहन, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, कृषि एवं उद्यान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रथम, परिवहन विभाग को द्वितीय तथा शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय घोषित किया गया।
मुख्य समारोह में गणमान्य नागरिकगण, जनप्रतिनिधि, संंंबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कोरोना प्रोटोकोल की पूर्ण रूप में पालना की गई। सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के साथ ही सभी ने मास्क पहन रखा था वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आने वालों की थर्मल स्केनिंग और सेनेटाईजेशन किया गया।
हनुमानगढ़
72 वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को जिले भर में समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण किया। उसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन और तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। राजस्थान पुलिस, थर्ड आरएएसी, होमगार्ड, शारीरिक शिक्षकों की टुकड़ियों ने परेड का भव्य प्रदर्शन किया।जिला कलक्टर ने परेड को सलामी दी। एडीएम श्री अशोक असीजा ने राज्यपाल ने नाम भाषण पढ़ा। भाषण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वसीम हुसैन, एसपी श्रीमती प्रीति जैन, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेशराज बंसल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में परेड का नेतृत्व रिजर्व पुलिस निरीक्षक श्रीमती मोनिका बिश्नोई ने किया। श्री अजमत अली के नेतृत्व में पुलिस बैंड ने भव्य प्रस्तुति दी। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यार्थियों की जगह शिक्षकों ने ही दी। शिक्षिकाओं की ओर दिए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में घूमर नृत्य पंडित गिरीराज शर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न शिक्षिकाओं ने दी। देशभक्ति गीत पर श्री नरेश अठवाल ने, सांस्कृतिक गीत एकता में अनेकता की प्रस्तुति पंडित गिरीराज शर्मा के नेतृतव में शिक्षिकाओं ने दी। शिक्षिकाओं में व्याख्याता स्तर से लेकर सभी शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों को शामिल किया गया।
कोरोना को देखते हुए पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन इस बार भी नहीं किया गया। ना ही बुजुगोर्ं व बच्चों को आमंत्रित किया गया है। समारोह कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद की वीरांगनाओं को भी आमंत्रित नहीं किया गया
जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, ट्रेफिक पुलिस, नगर परिषद, कृषि, समाज कल्याण विभाग , डेयरी की ओर से विभिन्न थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
भीलवाड़ा
जिला मुख्यालय पर मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह स्थानीय सुखाडिया स्टेडियम पर देशभक्तिपूर्ण माहोल में हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। उन्होंने मार्चपास्ट की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री राकेश कुमार ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
जिला स्तरीय समारोह में चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वेक्सीनेशन सेंटर के मॉडल की झांकी प्रस्तुत की गई। झांकी में वैक्सीनेशन के लिए प्रतीक्षा रथ, हेल्थकेयर वर्कर के लिए बनाया गया प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष एवं निगरानी कक्ष का सजीव प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संबंध में प्रभावी एवं रोचक नाट्य प्रदर्शन किया गया।
गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने सुखाडिया स्टेडियम में उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। श्री नकाते ने उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ दिलाई।
समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा, एडीशनल एसपी श्री गजेन्द्र सिंह जोधा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वंदना खोरवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामचन्द्र बैरवा, जिला प्रमुख बरजी बाई, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी सहित गणमान्यजन, उपस्थित थे।
जैसलमेर
गणतंत्र दिवस मंगलवार को जैसलमेर जिले भर में हर्षोल्लापूर्वक मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य समारोह परम्परागत रूप से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजत हुआ। मुख्य अतिथि अल्प संख्यक मामलात, मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व मार्चपास्ट की सलामी ली।
समारोह में बैण्ड धुन प्रसारण, देशभक्तिपूर्ण मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन आदि के कार्यक्रम हुए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकी में कोरोना से बचाव व रोकथाम के संदेशों तथा वैक्सीनेशन गतिविधियों के बारे में भी संदेश संवहित किए गए। राज्यपाल का संदेश वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री श्री हरि सिंह मीना ने किया। गणतंत्र दिवस समारोह में जन प्रतिनिधिगण, प्रशासनिक, विभागीय एवं पुलिस अधिकारीगण, समाजसेवी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने जन समूह का मन मोह लिया। इनमें नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों ने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम पेश किया। पर्यटन विभाग की ओर से लोक कलाकारों ने कोरोना से बचाव का संदेश देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और लोक गीत तथा लोक वाद्य संगीत से स्वर लहरियों का जादू बिखेरा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसयूएमएएनके विधा की प्रस्तुति दी और कोविड से बचाव के लिए हाथ धोने के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में बताया। महिला एवं बाल विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र आदि की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। शिक्षा विभाग की ओर से गायक कलाकार किरण भाटी ने और मधुलिका चारण माधुर्य के साथ देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न झांकियों ने कोरोना से बचाव और वैक्सीनेशन के बारे में लोक चेतनापरक संदेश दिया। इनमें नगर परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पर्यटन विभाग की झांकियां सराहनीय रहीं।
धौलपुर
72वां गणतन्त्र दिवस जिले में समारोह पूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित आरएसी परेड ग्राउण्ड पर किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि गृह रक्षा राज्य मंत्री श्री भजन लाल जाटव, ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड में शामिल राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्र पुलिस , राजस्थान गृह रक्षा दल की टुकड़ियों का निरीक्षण किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने राज्यपाल के प्रदेश के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे
पाली
72 वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चन्द्रभानसिंह भाटी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। बालिया स्कूल की बैण्ड ने स्वर लहरियां बिखेरते हुए आकर्षक धुन प्रस्तुत की।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओ पोषण एवं महिला सुरक्षा, वन स्टाप सेंटर, कृषि विभाग की मृदा जांच व योजनाओं, डेयरी की शुद्ध के लिए युद्ध, जिला उद्योग केन्द्र सीईटीपी फाउण्डेशन की औद्योगिक विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कोरोना वैक्सीनेशन, शिक्षा विभाग की बालिका शिक्षा एवं स्माईल प्रोजेक्ट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की नवजीवन योजना, जल संग्रहण व भू-संरक्षण विभाग की राजीव गांधी जल संचय योजना, जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं की झांकी, नगर परिशद की स्वच्छ सर्वेक्षण, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की तकनीकी प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जिला निर्वाचन की स्वीप गतिविधि, ई- मतदाता पहचान पत्र परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा की झांकी के साथ सड़क सुरक्षा, नुक्कड नाटक एवं शपथ का कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री अंश दीप व पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत ने शहीद स्मारक पर शहीदोंं को नमन किया और पुश्षचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला कलेक्टर निवास एवं जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न सरकारी, अद्र्धसरकारी व अन्य संस्थाओं में भी गणतन्त्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे
झालावाड़
72वें गणतंत्र दिवस पर जिला कलक्टर श्री हरि मोहन मीना द्वारा मंगलवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड श्री जी मेहमी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य समारोह में जिला कलक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी झालावाड़ वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए वैक्सीनेशन के बाद भी सतर्कता व सजगता बरतें तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें थे इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दाताराम द्वारा किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि ने शहीद मुकुट बिहारी मीणा की वीरांगना अंजना मीणा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा शहीद निर्भय सिंह सिसोदिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे
बारां
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में उमंग, उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खान मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना महामारी के मध्यनजर स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ मनाया गया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया गणतंत्र दिवस समारोह में खान व गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया, विधायक श्री पानाचंद मेघवाल एवं कलक्टर श्री राजेन्द्र विजय द्वारा शहीद श्री राजमल मीणा की धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश देवी को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
टोंक
जिले में 72 वां गणतन्त्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया गया। समारोह में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना से बचाव एवं वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता संदेश भी दिया गया। मुख्य समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0रघु शर्मा ने ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड की टुकडियां मंच से सलामी देते हुए गुजरी। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुखराम खोखर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। जिला प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 43 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
मुख्य समारोह में आजाद एकेडमी एवं ललित साहू-मोहित साहू गु्रप ने डांस ड्रामा एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन कम्यूनिटी थेयटर के युवा कलाकारों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर इस महामारी से लडने के लिए मास्क की उपयोगिता एवं कोरोना
वैक्सीनेशन की मेडिकल गाइडलाईन का पालन करने का संदेश दिया। योगा ड्रील के माध्यम से स्वस्थ शरीर की महत्ता को बताया गया। पुलिस कमाण्डो द्वारा आतंकवादियों द्वारा हाईजेक की गई बस में बैठे यात्रियों को सकुशल मुक्त कराने का सजीव प्रदर्शन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान वन विभाग, द्वितीय स्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं तृतीय स्थान जिला परिषद की झांकी को दिया गया।
चित्तौड़गढ़
72 वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9ः05 पर सहकारिता एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री श्री उदयलाल आंजना द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट व परेड की सलामी ली।
परेड कमांडर श्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान होमगार्ड, एमबीसी के जवानों ने पुलिस बेंड की मधुर धुन के साथ मार्च पास्ट किया। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) श्री रतन कुमार ने समारोह में राज्यपाल के संदेश का वाचन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व मनाने का महत्व बताते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हम राष्ट्रीय पर्व मनाते है। राष्ट्रीय पर्व की वजह से हम एक ही ताने-बाने में बंधे हुए है तथा सर्वधर्म व समभाव की भावना से देश का ताना-बाना मजबूत है।
सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने श्री गौरक्षक सेवा समिति बड़ीसादड़ी (चित्तौड़गढ़) को वर्ष 2020-21 द्वितीय श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गौशाला चयनित किये जाने के फलस्वरूप गौपालन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा 5 हजार रुपए का चेक, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
लक्ष्मीनारायण रावल लोक कला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण, परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा, जिला परिषद ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज द्वारा मनरेगा – पूरा काम – पूरा दाम व प्रधानमंत्री आवास योजना, उपवन संरक्षक विभाग द्वारा कोरोना का पर्यावरण पर प्रभाव, चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन, शिक्षा विभाग द्वारा विभाग के नवाचार, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा बूंद-बूंद सिंचाई संयंत्र वर्मी वेड डिस्प्ले, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नन्द घर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जनता जल मिशन तथा राजिविका द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर झांकिया निकाली गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे
नागौर
जिला स्टेडियम में 72 वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मनोजकुमार ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इसके बाद पुलिस के जवानाें ने एकता और आत्मविश्वास के बल पर आत्मरक्षा कला का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय समारोह के सभी कार्यक्रम व आयोजन कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजित किए गए।
श्रीगंगानगर
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 का मुख्य समारोह डॉ0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय के प्रांगण में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड में राजस्थान सशस्त्र बल की टुकडी, राजस्थान पुलिस पुरूष, राजस्थान पुलिस महिला, बॉर्डर होमगार्ड, अर्बन होमगार्ड की टुकड़ियों ने भाग लिया। राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने किया। मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं व प्रगति तथा संदेश परक झांकियां प्रस्तुत की गई। परेड में राजस्थान सशस़्त्र बल की टुकडी ने प्रथम तथा राजस्थान पुलिस पुरूष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिला कलक्टर व विधायक श्री राजकुमार गौड ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिए।
समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रत्नू, नगर परिष अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक, पूर्व सभापति श्री जगदीश जांदू, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य, न्याय सचिव डॉ0 हरीतिमा, तहसीलदार श्री संजय अग्रगवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।